अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में सभी कारोबार में अच्छा प्रदर्शन करते हुए उम्मीद से बेहतर मुनाफे की घोषणा की है।
बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में RIL का संचयी शुद्ध मुनाफा (Cumulative net profit) इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से करीब 19 फीसदी बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी ने 16,203 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों ने 16,493 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान लगाया था।
रिलायंस समूह ने बीते कुछ वर्षों में रिटेल, दूरसंचार और हरित ऊर्जा क्षेत्र में भी कारोबार का विस्तार किया है लेकिन अभी भी कंपनी की कुल आय और मुनाफे में ऑयल-टू-केमिकल (O2C) सेगमेंट की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी है। तिमाही के दौरान रिलायंस की आय 3.8 फीसदी बढ़कर 2.2 लाख करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी की लागत 1.6 फीसदी बढ़कर 1.95 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) मुकेश अंबानी ने कहा, ‘वैश्विक अनिश्चितता और जिंसों के व्यापार प्रवाह में बाधा के बावजूद ओ2सी कारोबार ने अब तक का सबसे अधिक परिचालन मुनाफा दर्ज किया है।’
वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में O2C कारोबार का एबिटा 14 फीसदी बढ़कर 16,293 करोड़ रुपये रही जबकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से इस सेगमेंट की आय में 12 फीसदी की कमी आई।
परिवहन ईंधन की ऊंची मांग के कारण दो साल से O2C कारोबार का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है लेकिन सरकार द्वारा ईंधन के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर लगाए जाने से इस कारोबार के मुनाफे पर थोड़ा असर पड़ा है। हालांकि पिछले साल दिसंबर से सरकार द्वारा अप्रत्याशित कर घटाना शुरू करने से इसका असर भी घट गया। समीक्षाधीन तिमाही में इस कर की वजह से कंपनी के मुनाफे में 711 करोड़ रुपये की कमी आई जबकि तीसरी तिमाही में 1,900 करोड़ रुपये का असर पड़ा था।
RIL के रिटेल कारोबार का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 12.9 फीसदी बढ़कर 2,415 करोड़ रुपये रहा। नए स्टोरों के खोले जाने से भी कंपनी को फायदा मिला है। इसी तरह रिलायंस रिटेल की आय समीक्षाधीन तिमाही में 21.09 फीसदी बढ़कर 61,559 करोड़ रुपये रही। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में रिलायंस रिटेल के डिजिटल कॉमर्स और न्यू कॉमर्स कारोबार ने भी वृद्धि दर्ज की और कुल आय में इसकी हिस्सेदारी 17 फीसदी रही।
RIL की दूरसंचार इकाई Reliance Jio का जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में शुद्ध लाभ 13 फीसदी बढ़कर 4,716 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,173 करोड़ रुपये रहा था।