अनिल धीरू भाई अंबानी समूह की दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस की सहायक कंपनी रिलायंस ग्लोबलकॉम ने लंदन स्थित वैश्विक प्रबंधन सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी वैन्को ग्रुप लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए है।
वैन्को के अधिग्रहण के बाद रिलायंस ग्लोबलकॉम को कंपनी के ग्राहकों से लंबी अवधि के अनुबंधों से सालाना आय में लगभग 1,550 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस अधिग्रहण के जरिये रिलायंस ग्लोबलकॉम अपने वैश्विक सेवा परिचालन प्रबंधन केंद्र नेटवर्क में 9 और केंद्र जोड़ेगी। रिलायंस ग्लोबलकॉम को 230 देशों में मौजूद वैन्को के 700 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर के ग्राहकों से भी फायदा होगा।
रिलायंस ग्लोबलकॉम के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी पुनीत गर्ग ने कहा, ‘मार्क थॉम्पसन और वेन चर्चिल के निर्देशन में वैन्को की प्रबंधन टीम रिलायंस ग्लोबलकॉम की ग्राहक प्रबंधन क्षमता को और बेहतर बनाने में मदद करेगी। इससे कंपनी के तकनीकी समूह को भी कारोबारी नीतियों से हटकर भी संसाधनों का उपयोग कर पायेंगे।’