कंपनियां

कैम्पा के साथ यूएई पहुंची रिलायंस कंज्यूमर

कैम्पा कोला को संयुक्त अरब अमीरात में क्षेत्र की अग्रणी एफऐंडबी कंपनी एग्थिया ग्रुप के साथ मिलकर पेश किया गया है।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- February 18, 2025 | 10:28 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (आरसीपी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कैम्पा को औपचारिक तौर पर पेश कर दिया है। कंपनी ने एफऐंडबी (फूड ऐंड बेवरिज) इवेंट गलफूड में कैम्पा को पेश किया। कैम्पा कोला को संयुक्त अरब अमीरात में क्षेत्र की अग्रणी एफऐंडबी कंपनी एग्थिया ग्रुप के साथ मिलकर पेश किया गया है। 

कंपनी ने एक विज्ञ​प्ति में कहा, ‘वर्ष 2022 में कैम्पा कोला के अ​धिग्रहण करने और 2023 में इसे भारत में पुन: पेश किए जाने के बाद से रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पुराने ब्रांड का कायाकल्प करने में सफल रही है।’ कैम्पा के पोर्टफोलियो में शुरू में कैम्पा कोला, कैम्पा लेमन और कैम्पा ऑरेंज तथा कोला जीरो शामिल होंगे।  

कंपनी के सीओओ केतन मोदी ने कहा, ‘हम कैम्पा के साथ यूएई के बाजार में उतरने से उत्साहित हैं। यह एक ऐसा पुराना और मशहूर ब्रांड है जिसने 50 साल से भी ज्यादा का सफर तय किया है। हम लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं और इस क्षेत्र में तेज विकास की बहुत संभावना देख रहे हैं। हमारे पास ग्राहकों को किफायती कीमतों पर नवीनतम और वैश्विक गुणवत्ता वाले उत्पाद मुहैया कराने का ट्रैक रिकॉर्ड है। हम पूरे यूएई में उपभोक्ताओं के लिए पेय पदार्थ से जुड़े अनुभव को खास बनाने के लिए अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम करके उत्साहित हैं।’

साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए एग्थिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन स्मिथ ने कहा कि कंपनी कैम्पा कोला को संयुक्त अरब अमीरात में लाकर उत्साहित है। 

First Published : February 18, 2025 | 10:12 PM IST