मंदी का घुन प्रमुख भारतीय कंपनियों के मुनाफे को खाने वाला है। विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की जिन कंपनियों ने दिसंबर 2008 में समाप्त तिमाही के नतीजों का खुलासा कर दिया है, उनके आंकड़े तो कम से कम यही कहते हैं।
लगभग 90 कंपनियों के इस तिमाही के नतीजों में शुद्ध बिक्री तो 29.6 फीसदी बढ़ी है, लेकिन शुद्ध मुनाफे में 5.4 फीसदी की गिरावट देखी गई है।लेकिन बिक्री में इजाफे पर फूलने की भी इन कंपनियों को ज्यादा जरूरत नहीं है क्योंकि इतना फर्क तो महज एमएमटीसी की वजह से ही आया है।
खनिज धातु क्षेत्र की सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने उस तिमाही के दौरान बिक्री में 100 फीसदी का इजाफा दर्ज कराया है। अगर एमएमटीसी को हटा दिया जाए, तो बिक्री में इजाफे का आंकड़ा भी घटकर 22.1 फीसदी पर आ जाता है।
यही गणित मुनाफे में भी है। अगर बोंगईगांव रिफाइनरीज, जेट एयरवेज, बजाज ऑटो और एमएमटीसी को हटा दें, तो बाकी 86 कंपनियों के शुद्ध मुनाफे में इजाफा हुआ है। यह आंकड़ा 9.41 फीसदी है। बोंगईगांव और जेट एयरवेज को दो-दो सौ करोड़ रुपये का घाटा झेलना पड़ा है।
हालांकि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही से बाजार के पंडितों को बहुत उम्मीदें नहीं हैं। उनका कहना है कि बैंकिंग, वित्त, सॉफ्टवेयर सेवाएं और दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियां मंदी में चमकेंगी। लेकिन वाहन, तेल-गैस, रियल एस्टेट और सीमेंट कंपनियों पर मंदी का ग्रहण लग सकता है।
दिलचस्प बात है कि दूसरी तिमाही के मुकाबले तीसरी तिमाही में इन कंपनियों का शुद्ध मुनाफा बेहतर हुआ है। सितंबर 2008 में खत्म हुई तिमाही में इन कंपनियों के शुद्ध मुनाफे में 14.8 फीसदी गिरावट आई थी। लेकिन दिसंबर 2007 की तिमाही में इनके शुद्ध मुनाफे में 21.1 फीसदी का इजाफा हुआ था।
हालांकि तिमाही नतीजों पर कुछ बोलना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि जिन कंपनियों के नतीजे आए हैं, उनमें पांच में ही निवेशकों की दिलचस्पी है। ये कंपनियां टीसीएस, इन्फोसिस टेक्नोलॉजिज, जेट एयरवेज, बजाज ऑटो और बोंगईगांव रिफाइनरीज हैं।
इनके नतीजे उन कयासों पर खरे उतरे, जिनके मुताबिक सॉफ्टवेयर सेवा कंपनियों को मुनाफे में और वाहन, विमानन तथा रिफाइनरी कंपनियों को गर्दिश में बताया गया था। आगे भी यही चलन जारी रहने का अंदेशा जताया जा रहा है।
विकास दर परिचालन लाभ
तिमाही बिक्री शुद्ध मुनाफा फीसदी परिवर्तन**
पहली 41.00 24.70 15.97 -2.01
दूसरी 50.60 -14.60 13.29 -6.65
तीसरी 29.60 -5.41 14.16 -4.76
तीसरी* 6.30 21.10 18.92 -3.40
*2007 की तिमाही
**पिछले साल की तुलना में परिवर्तन