रियल एस्टेट

‘इस साल घर लेना हो सकता है महंगा’

Published by
भाषा
Last Updated- January 16, 2023 | 6:04 PM IST

लगभग 58 प्रतिशत बिल्डरों ने इस साल आवास की कीमतों में वृद्धि की उम्मीद जताई है। दूसरी ओर 32 फीसदी का मानना है कि कीमतें स्थिर रहेंगी। रियल एस्टेट डेवलपर भावना सर्वेक्षण में ये निष्कर्ष सामने आए।

यह सर्वेक्षण रियल्टी क्षेत्र के शीर्ष निकाय क्रेडाई, रियल एस्टेट कंसल्टेंट कोलियर्स इंडिया और प्रॉपर्टी रिसर्च फर्म लियासेस फोरास ने मिलकर किया। सर्वेक्षण के मुताबिक 43 प्रतिशत डेवलपर 2023 में आवासीय मांग स्थिर रहने की उम्मीद करते हैं।

दूसरी ओर 31 प्रतिशत का मानना है कि इसमें 25 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। पिछले दो महीनों के दौरान किए गए संयुक्त सर्वेक्षण में देश के विभिन्न हिस्सों के 341 रियल एस्टेट डेवलपर ने भाग लिया। रिपोर्ट में कहा गया, ”58 प्रतिशत डेवलपर का मानना है कि 2023 में लागत बढ़ने, आर्थिक अनिश्चितताओं और मुद्रास्फीति के कारण आवास की कीमतों में वृद्धि होगी।”

हालांकि, सर्वेक्षण से पता चला कि लगभग 32 प्रतिशत डेवलपर का मानना है कि कीमतें स्थिर रहेंगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आवास की कीमतों में पिछली कुछ तिमाहियों में वृद्धि हुई है। इस दौरान मांग भी मजबूत रही है।

First Published : January 16, 2023 | 12:01 PM IST