गुरुवार को रेमंड लाइफस्टाइल (आरएलएल) का शेयर अपने पहले दिन के कारोबार में एनएसई पर 2,869 रुपये पर बंद हुआ। बंद भाव के हिसाब से रेमंड का मूल्यांकन 17,479 करोड़ रुपये है।
रेमंड में रेमंड समूह का अपैरल व्यवसाय शामिल है। कंपनी को डीमर्जर योजना के बाद जुलाई में एक अलग इकाई में गठित किया गया था।
आरएलएल के मुख्य वर्टिकलों में वेडिंग कलेक्शन, ब्रांडेड अपैरल और एक्सपोर्ट शामिल हैं। वेंचुरा सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि वेडिंग वर्टिकल अगले कुछ वर्षों के दौरान आरएलएल के लिए वृद्धि का एक बड़ा वाहक बन सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के लिए 4,927 रुपये का कीमत लक्ष्य तय किया है।