रैनबैक्सी को मार्च 2009 की चौथी तिमाही में 761 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 153 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
कंपनी को लगातार तीसरी तिमाही में फॉरेक्स और डेरिवेटिव घाटा हुआ है। कंपनी की 2009 में सालाना आय 7000 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 7250.7 करोड़ रुपये थी। कंपनी की संपूर्ण आमदनी में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो इस दौरान 1623 करोड़ रुपये रही। पिछले साल कंपनी की संपूर्ण आमदनी 1558.4 करोड़ रुपये थी।
सिप्ला का मुनाफा 41 फीसदी बढ़ा
घरेलू फार्मास्युटिकल कंपनी सिप्ला ने मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 252.92 करोड रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है, जो पिछले साल की समान अवधि के शुद्ध मुनाफे 179.45 करोड़ रुपये से 41 फीसदी अधिक रही। इस दौरान सिप्ला की कुल बिक्री 1235.17 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के 1081.62 करोड़ रुपये से 14.2 फीसदी अधिक है।
सालाना आधार पर मार्च 2009 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल आय में 9.47 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया। समीक्षाधीन साल में कंपनी की कुल बिक्री 4952.69 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 3997.90 करोड़ रुपये के मुकाबले 24.38 फीसदी अधिक रही।
आइडिया के मुनाफे में मामूली कमी
31 मार्च को खत्म वित्त वर्ष 2008-09 की चौथी तिमाही में संचयी आधार पर आदित्य बिड़ला की आइडिया सेल्युलर के शुद्ध मुनाफे में मामूली कमी दर्ज की गई। कंपनी के मुताबिक, उसका शुद्ध मुनाफा इस दौरान सिमटकर महज 274.3 करोड़ रुपये रह गया। इसके ठीक साल भर पहले की चौथी तिमाही में कंपनी को 276.69 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
इस तरह इस दौरान शुद्ध मुनाफे में 0.87 फीसदी की कमी दर्ज की गई। वास्तव में कंपनी को 10 फीसदी का मुनाफा हुआ है। पिछले साल के 276.7 करोड़ रुपये की तुलना में चौथी तिमाही में 303.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
एसबीबीजे का मुनाफा 28 फीसदी बढ़ा
स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऐंड जयपुर (एसबीबीजे) ने 31 मार्च को खत्म वित्त वर्ष में 28.07 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 403.45 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया। एसबीबीजे के मुताबिक, आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 4,387.33 करोड़ रुपये हो गई। इससे पहले के वित्त वर्ष में बैंक ने 3,523.68 करोड़ रुपये की कुल आय पर 315 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया था।
ईबे के मुनाफे में 11 प्रतिशत की गिरावट
प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल ईबे के शुध्द लाभ में इस साल पहली तिमाही में 11 फीसदी की गिरावट आई है और यह 50 करोड़ डॉलर पर आ गया है।
मार्च 2009 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 50 करोड़ डॉलर का शुध्द लाभ कमाया जबकि गत वर्ष की समान अवधि में यह राशि 56.2 करोड़ डॉलर रही थी। ईबे के बयान में कहा गया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी आय 2.02 अरब डॉलर रही। कंपनी की भारत में भी अच्छी-खासी उपस्थिति है।
वीटीएस इंडस्ट्रीज का शुध्द मुनाफा बढ़ा
सिगरेट बनाने वाली वीटीएस इंडस्ट्रीज का 31 मार्च 2009 को समाप्त तिमाही में शुध्द मुनाफा 5.94 फीसदी बढ़कर 61.82 करोड़ रुपये हो गया, जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 58.35 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल बिक्री बढ़कर 383.06 करोड़ रुपये हो गई जबकि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 341.63 करोड़ रुपये थी।
इंडेग रबड़ का मुनाफा दोगुना से अधिक बढ़ा
इंडेग रबड़ लिमिटेड का 31 मार्च, 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा दोगुना से ज्यादा होकर 3.14 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 1.28 करोड़ रुपये था।
इंडेग रबड़ की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 18.65 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 16.90 करोड़ रुपए थी।
जेपी होटल्स का मुनाफा घटा
जेपी होटल्स का 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 4.49 फीसदी घटकर 5.53 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 5.79 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 45.99 करोड़ रुपये रह गई, जो पूर्व वित्त वर्ष में 51.09 करोड़ रुपये थी।
बिनानी इंडस्ट्रीज का मुनाफा घटा
बिनानी इंडस्ट्रीज का शुध्द लाभ 31 मार्च 2009 को समाप्त वित्त वर्ष में 28.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 109.78 करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले के वित्त वर्ष में उसका शुध्द लाभ 153.77 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि निधि बिनानी को कंपनी के निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक के रूप में शामिल किया है।
कोरोमंडल फर्टि. का लाभ बढ़त पर
कोरोमंडल फर्टिलाइजर का शुध्द मुनाफा चौथी तिमाही में लगभग ढाई गुनाा होकर 559.50 करोड़ रुपये हो गया। पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में शुध्द मुनाफा 210.10 करोड़ रुपये था।
ग्लेक्सोस्मिथक्लाइन का मुनाफा बढ़ा
ग्लेक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर का 31 मार्च को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 48.34 फीसदी बढ़कर 83.89 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 56.65 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 565 करोड़ रुपए हो गई जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 429.46 करोड़ रुपये थी।
आईडीबीआई बैंक भी बढ़त पर
आईडीबीआई बैंक का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 28.16 फीसदी बढ़कर 3.14 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बताया कि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 2.45 करोड़ रुपये था।
रोलकान इंजीनियरिंग का मुनाफा बढ़ा
रोलकान इंजीनियरिंग कंपनी का चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 97.95 फीसदी बढ़कर 1.09 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 53 लाख रुपये था।
कॉटन ग्रीव्ज का मुनाफा घटा
इंजीनियरिंग कंपनी कॉटन ग्रीव्ज का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 52.82 फीसदी घटकर 14.37 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के मुताबिक, पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 30.46 करोड़ रुपये था।
ऑटोमोबाइल कॉर. का मुनाफा घटा
ऑटोमोबाइल कारपोरेशन ऑफ गोवा का 31 मार्च को समाप्त तिमाही में शुध्द मुनाफा 87 फीसदी घटकर 1.13 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के मुताबिक, पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 8.76 फीसदी था।
किर्लोस्कर को मिला ज्यादा माल
किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स को 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 49.05 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 36.17 करोड़ रुपये था।
पीरामल हेल्थकेयर का मुनाफा घटा
पीरामल हेल्थकेयर का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में संचयी शुध्द मुनाफा 13.49 फीसदी घटकर 114.90 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के मुताबिक, पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 132.82 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल बिक्री 9.34 फीसदी बढ़कर 850.91 करोड़ रुपए हो गई जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 778.20 करोड़ रुपए था।
