कंपनियां

Q4 Results: HCL Tech का लाभ मामूली बढ़ा, CEO ने कहा- FY25 में रेवेन्यू होगा थोड़ा कम

HCL Tech Q4 results 2024: चौथी तिमाही में HCL Tech की टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 2.29 अरब डॉलर रही, जो Q3FY24 के 1.92 अरब डॉलर से 19.2 प्रतिशत ज्यादा है।

Published by
शिवानी शिंदे   
आशुतोष मिश्र   
Last Updated- April 27, 2024 | 12:35 AM IST

HCL Tech Q4 results 2024:  नोएडा में मुख्यालय वाली एचसीएलटेक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 3,986 करोड़ रुपये रहा। मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 0.1 प्रतिशत तक मामूली बढ़ा, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 8.4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

एचसीएलटेक ने वित्त वर्ष 2025 की राजस्व वृद्धि 3 से 5 प्रतिशत (​स्थिर मुद्रा के संदर्भ में) के दायरे में रहने का अनुमान जताया है। राजस्व वृद्धि का अनुमान अनि​श्चित वृहद परिवेश के प्रभाव को ध्यान में रखकर जताया गया है, हालांकि यह देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा फर्म इन्फोसिस द्वारा जताए गए अनुमान के मुकाबले अ​धिक है। इन्फोसिस ने 1 से 3 प्रतिशत के बीच राजस्व वृद्धि का अनुमान जताया है।

मार्च तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर 7.1 प्रतिशत बढ़कर 28,499 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर राजस्व वृद्धि 0.2 प्रतिशत दर्ज की गई। भले ही एचसीएलटेक के आंकड़े प्रतिस्प​र्धियों से बेहतर हैं, लेकिन ब्लूमबर्ग द्वारा जताए गए अनुमान की तुलना में ये कमजोर रहे हैं। ब्लूमबर्ग ने 28,557 करोड़ रुपये के राजस्व और 4,123 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ का अनुमान जताया था।

पूरे वर्ष के लिए, एचसीएलटेक का राजस्व वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले 8.3 प्रतिशत बढ़कर 109,913 करोड़ रुपये रहा।

चौथी तिमाही में टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (टीसीवी) 2.29 अरब डॉलर रही, जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के 1.92 अरब डॉलर से 19.2 प्रतिशत ज्यादा है। पूरे वर्ष के लिए टीसीवी 9.7 अरब डॉलर रही, जिसमें 73 बड़े सौदे शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले कमजोर अनुमान के बारे में एचसीएलटेक के मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक (MD) सी विजयकुमार ने कहा, ‘हम आगामी अवसरों को लेकर आशा​न्वित बने हुए हैं। हमने उद्योग के अग्रणी के तौर पर प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2025 में प्रवेश के साथ कुछ बड़े सौदे वैश्विक डिलीवरी मॉडल मोड में चले जाएंगे और हमारे राजस्व में कुछ कमी आएगी। सूक्ष्म परिवेश हमारे अनुमान के अनुरूप बना रहेगा।’

First Published : April 26, 2024 | 11:13 PM IST