facebookmetapixel
UPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ताLG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलदेश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 358, अंबानी और अदाणी का दबदबा जारीRBI policy: ₹50 लाख का होम लोन? अब बचेंगे ₹15 लाख से ज्यादा, जानें क्या बता रहे हैं एक्सपर्टबड़ी राहत! BSBD खाताधारक अब फ्री में ले सकेंगे डिजिटल बैंकिंग की सुविधाFMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइसIPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठपमैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असर

Q1 Results: Airtel, LIC, BHEL, BSE से लेकर Titan तक, अगले हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के आएंगे नतीजे; देखें पूरी लिस्ट

भारतीय शेयर बाजार में 4 से 9 अगस्त के बीच कई बड़ी कंपनियां Q1 नतीजे घोषित करेंगी, जिससे बाजार में बड़ी हलचल संभावना जताई जा रही हैं।

Last Updated- August 03, 2025 | 7:57 PM IST
q1 results
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Q1 Results Next Week: भारतीय शेयर बाजार में अगले हफ्ते यानी 4 अगस्त से शुरू होने वाले सप्ताह में कई बड़ी कंपनियों के जून तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) के नतीजे आने वाले हैं। इनमें टेलीकॉम, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, ज्वेलरी, फार्मा और कंज्यूमर गुड्स जैसी अलग-अलग सेक्टर की कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं। निवेशकों की नजर इन नतीजों पर टिकी है, क्योंकि ये शेयरों की चाल और बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

सोमवार, 4 अगस्त: सोमवार को रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी DLF, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर की बॉश, कंज्यूमर गुड्स कंपनी मारिको और सीमेंस एनर्जी इंडिया अपने नतीजे घोषित करेंगी। इसके अलावा श्री सीमेंट्स, आदित्य बिड़ला कैपिटल, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और अरबिंदो फार्मा जैसी कंपनियां भी इस दिन अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी।

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स REIT, वनसोर्स स्पेशियलिटी फार्मा, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, अक्जो नोबेल इंडिया, त्रिवेणी टरबाइन, एथर एनर्जी, TBO टेक, इनॉक्स इंडिया, सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया, क्रिजैक, ओसवाल पंप्स, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, ग्लोबस स्पिरिट्स, रामको इंडस्ट्रीज, डेल्टा कॉर्प और स्टोव क्राफ्ट भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

Also Read: अगस्त के पहले हफ्ते में डिविडेंड, बोनस और राइट इश्यू से भरेंगे निवेशकों की जेब, लगभग 100 कंपनियां देंगी रिटर्न

मंगलवार, 5 अगस्त: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल इस दिन अपने नतीजे घोषित करेगी। इसके साथ ही बिस्किट बनाने वाली ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, फार्मा कंपनी ल्यूपिन और टेलीकॉम कंपनी भारती हेक्साकॉम भी अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी।

बर्जर पेंट्स इंडिया, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, टोरेंट पावर, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ग्लैंड फार्मा, एरिस लाइफसाइंसेस, गुजरात गैस, EIH, कास्ट्रोल इंडिया, जिंदल सॉ, NCC, तेगा इंडस्ट्रीज, गोडावरी पावर एंड इस्पात, ट्रांसरेल लाइटिंग, जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस, कीस्टोन रियल्टर्स, एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज, रेमंड रियल्टी और एवररेडी इंडस्ट्रीज इंडिया भी इस दिन नतीजे घोषित करेंगी।

बुधवार, 6 अगस्त: ट्रेंट, बजाज ऑटो, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, डिविस लैबोरेटरीज, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और हीरो मोटोकॉर्प अपने नतीजे पेश करेंगे। इसके अलावा जिंदल स्टेनलेस, UNO मिंडा, भारत फोर्ज, KPR मिल, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, बायर क्रॉपसाइंस, EIED पैरी (इंडिया), गोडरेज एग्रोवेट, इरकॉन इंटरनेशनल, PVR इनॉक्स, राइट्स, सेरा सैनिटरीवेयर, रेमंड लाइफस्टाइल, VIEP इंडस्ट्रीज, VRL लॉजिस्टिक्स, गोपाल स्नैक्स, और हॉकिन्स कूकर भी इस दिन अपने तिमाही नतीजे साझा करेंगे।

यह भी पढ़ें: ₹15 से कम के इस शेयर ने भरी उड़ान! कंपनी ने डिफेंस सेक्टर में एंट्री का किया ऐलान, एक दिन में ही स्टॉक तेजी से चढ़ा

गुरुवार, 7 अगस्त: गुरुवार को वॉचमेकर टाइटन कंपनी, सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, कमिंस इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, स्टॉक एक्सचेंज BSE, जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और ज्वेलरी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स इंडिया अपने नतीजे घोषित करेंगे। इसके साथ ही पेज इंडस्ट्रीज, लिंडे इंडिया, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, बायोकॉन, 3M इंडिया, ग्लोबल हेल्थ, द रामको सीमेंट्स, NBCC (इंडिया), क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स, साई लाइफ साइंसेज, कैप्लिन पॉइंट लैबोरेटरीज, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, और MMTC भी इस दिन अपने नतीजे पेश करेंगे।

शुक्रवार, 8 अगस्त: शुक्रवार को देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स, इन्फो एज इंडिया, आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज, और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स अपने नतीजे घोषित करेंगे। इसके अलावा चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स, IFCL, पॉली मेडिक्योर, लेमन ट्री होटल्स, एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, स्टार सीमेंट, RHRI मैग्नेसिटा इंडिया, डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया), इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, क्यूपिड, सिगाल इंडिया, गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स, एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स, वेंकिस और मंगलम सीमेंट भी इस दिन अपने नतीजे साझा करेंगे।

शनिवार, 9 अगस्त: शनिवार को सुप्रजीत इंजीनियरिंग, HBL इंजीनियरिंग, द आंध्रा शुगर, IFGL रिफ्रैक्ट्रीज, विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज, हिसार मेटल, सूर्य लता स्पिनिंग मिल्स और मधुकॉन प्रोजेक्ट्स अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगे।

इन नतीजों के ऐलान के साथ ही शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना है और निवेशक इन कंपनियों के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखेंगे।

First Published - August 3, 2025 | 7:57 PM IST

संबंधित पोस्ट