चेन्नई की मीडिया और इंटरटेनमेंट कंपनी पिरामिड साइमीरा की योजना लगभग 400 करोड़ रुपये में अंतरराष्ट्रीय कंटेंट खरीदने की है।
1 हजार करोड़ रुपये वाली पिरामिड साइमीरा के चेयरमैन पीएस सामीनाथन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी हॉलीवुड और चीन की फिल्मों को दुनिया भर के थिएटर में रिलीज करने के लिए अधिकार पाने के अलावा टेलीविजन और विश्वव्यापक वितरण के लिए फिल्म कंटेंट खरीदने की प्रक्रिया में थी।
इस दौरान कंपनी की मलेशियाई सहायक कंपनी पिरामिड साइमीरा थिएटर चेन एसडीएन बर्हेड की पहली मलय भाषी फिल्म ‘बेरीकान हातिमू’ के सितंबर में रिलीज होने की उम्मीद है।
सामीनाथन का कहना है, ‘हमनें अपनी मलयेशियाई कंपनी में 80 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। इसमें डीवीडी वितरण और देश भर में 51 स्क्रीनों को लगाना भी शामिल है। हमारा विचार इस वित्त वर्ष में हमारी 50 और स्क्रीन देश में लगाने का है, जब हमारी हर वर्ष में 6 मलय फिल्में निर्माण करने की योजना है, जिसके लिए हम लगभग 50 करोड़ रुपये लगाने वाले हैं।’
गौरतलब है कि कंपनी ब्रिटेन की एक थिएटर शृंखला जिसकी 50 स्क्रीनें हैं, को खरीदने वाली थी। एक महीने के भीतर 200 से 280 करोड़ रुपये का निवेश कर विदेशों में अपनी कुल स्क्रीनों की संख्या 150 कर लेगी। उन्होंने कहा कि उनका विचार अपने खाते में एक साल में विदेशों में 400 से 500 स्क्रीनें और शामिल करन लेने का था।
पिरामिड साइमीरा ने इस वर्ष जनवरी में ब्रिटेन की ऑरूना टेक्ोलॉजी में आधरी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदी है। ऑरूना टेक्नोलॉजी का हैदराबाद में विकास केन्द्र भी है।कंपनी फिल्हाल 800 स्क्रीनों के साथ देश में बनी हुई है। कंपनी की योजना एक वित्त वर्ष में 250 से 300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 1 हजार से 1,300 स्क्रीनों का है।
स्वामीनाथन का कहना है, ‘विस्तार के लिए निवेश की समस्या नहीं है क्योंकि हम जल्द ही अपनी कंटेंट निर्माता कंपनी पिरामिड साइमीरा प्रोडक्शन इंटरनैशनल लिमिटेड और सिने एडवर्टाइजिंग सहायक कंपनी डिम्पल सिने एडवर्टाजिंग प्राइवेट लिमिटेड को भारतीय शेयर बाजारों में सूचीबध्द कर पैसा प्राप्त करेंगे।’