वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) का बोर्ड मंगलवार को नुकसान में चल रही इस डिजिटल भुगतान कंपनी के पुनर्खरीद प्रस्ताव पर बैठक करेगा। इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवायजरी सर्विसेज (आईआईएएस) ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘पुनर्खरीद से संकेत मिलता है कि कंपनी के पास मजबूत नकदी प्रवाह है, जो उसकी वृद्धि को बरकरार रखने के लिए जरूरी नकदी के मुकाबले ज्यादा है। पेटीएम के मामले में, कंपनी ने लगातार सालाना नकदी नुकसान दर्ज किया है। इसलिए, पुनर्खरीद उसके शेयरधारकों को इक्विटी पूंजी लौटाने के लिए जरूरी है।’
इस प्रशासनिक एवं वोटिंग परामर्श फर्म ने तीन प्रमुख समस्याओं को चिह्नित किया है, और कहा है कि इन पर कंपनी के बोर्ड को प्रस्ताव पास होने से पहले जवाब देना चाहिए। आईआईएएस ने रिपोर्ट में कहा है, ‘बोर्ड इस समय पुनर्खरीद पर विचार क्यों कर रहा है? कंपनी को परिचालन से मजबूत नकदी की स्थिति में आना बाकी है। उसने पारंपरिक तरीके से अभी मुनाफा नहीं कमाया है।’ पुनर्खरीद प्रस्ताव पेटीएम की सूचीबद्धता के 13 महीने से भी कम समय में आया है। इस अवधि में पेटीएम का शेयर 80 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है। आईपीओ के जरिये पेटीएम ने 8,300 करोड़ रुपये जुटाए थे।