PTI
पतंजलि फूड्स ने शुक्रवार को पौष्टिक-औषधीय, स्वास्थ्यवर्धक बिस्कुट, न्यूट्रिला मिलेट आधारित अनाज व ड्राई फ्रूट सेगमेंट में 14 उत्पाद उतारे। कंपनी ने अपनी प्रीमियम श्रेणी से जुड़ी रणनीति को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है।
आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि अगले कुछ साल में समूह की दो से तीन कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पेश करेंगी, जिसमें पतंजलि आयुर्वेद व पतंजलि वेलनेस शामिल है।
पिछले साल सितंबर में कंपनी ने कहा था कि वह पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि लाइफस्टाइल और पतंजलि मेडिसिन को अगले पांच साल में सूचीबद्ध कराएगी और समूह का बाजार पूंजीकरण अगले पांच साल में 5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य है।
बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि वह अगले पांच साल में समूह का टर्नओवर एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
पतंजलि फूड्स के सीईओ संजीव अस्थाना ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि कंपनी का 80 फीसदी लाभ FMCG कारोबार से हासिल हो और बाकी खाद्य तेल कारोबार से।
बाबा रामदेव की अगुआई वाली कंपनी भारतीय स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन इंडस्ट्री की वृद्धि पर दांव लगा रही है और उसे उम्मीद है कि यह वित्त वर्ष 28 तक सालाना 18 फीसदी की चक्रवृद्धि की रफ्तार से 8,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी। कंपनी ने छह उत्पादों के साथ न्यूट्रा स्पोर्ट्स पश किया है, जिसमें विटामिन के कैप्सूल व सप्लिमेंट आदि शामिल हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
Also read: HDFC-HDFC Bank मर्जर: फंडों को घटाने होंगे 5,000 करोड़ रुपये के शेयर
कंपनी ने न्यूट्रिला मैक्समिलेट्स पेशकिया है और कंपनी की योजना मिलेट्स आधारित और उत्पाद उतारने की है। प्रीमियम श्रेणी को लेकर अपने एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए उसने रागी बिस्कुट व डायजेस्टिव बिस्कुट भी उतारा है।
पतंजलि फूड्स ने एक विज्ञप्ति में कहा, भारत मे स्वास्थ्यवर्धक बिस्कुट की श्रेणी की हिस्सेदारी 45,000 करोड़ रुपये के कुल बिस्कुट बाजार में महज 5 फीसदी है। कंपनी की योजना इस श्रेणी में साल के अंत तक अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी पर पहुंचाने की है।
अभी पतंजलि फूड्स के बिस्कुट कारोबार का कवरेज करीब 10 लाख खुदरा दुकानों तक है। शुरुआती योजना नए उत्पादों को 1 लाख सुपरमार्केट्स, मॉडर्न फॉर्मेट स्टोर व ए-क्लास आउटलेट्स तक पहुंचने की है।
Also read: 2022 में 91% भारतीय संगठनों पर हुए रैंसमवेयर अटैक: रिपोर्ट
कंपनी ने कहा, ऐसे स्वास्थ्यवर्धक बिस्कुट की पूरी पेशकश से बिस्कुट कारोबार का मार्जिन प्रोफाइल सुधरने की उम्मीद है।
कंपनी अपने ब्रांडेड ड्राई फ्रूट कारोबार को अगले पांच साल में 1,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाना चाहती है।