कंपनियां

PAG ने प्रवेश इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी खरीदी

20 करोड़ डॉलर के उद्यम मूल्यांकन पर सौदा; फार्मा निर्यात और पैकेजिंग क्षेत्र में दो अंकों की वृद्धि का अनुमान

Published by
जेडन मैथ्यू   
Last Updated- January 13, 2025 | 10:36 PM IST

एशिया-प्रशांत में काम करने वाली वैकल्पिक निवेश फर्म पीएजी ने फार्मास्युटिकल पैकेजिंग कंपनी प्रवेश इंडस्ट्रीज में 20 करोड़ डॉलर के उद्यम मूल्यांकन पर बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। पीएजी ने कहा है कि यह अधिग्रहण भारत के फार्मास्युटिकल पैकेजिंग क्षेत्र की विकास क्षमता को बढ़ावा देने के लिए पीएजी की दिलचस्पी को दर्शाता है।

यह सौदा पीएजी द्वारा भारत की सबसे बड़ी प्लास्टिक पैकेजिंग फर्म मंजूश्री टेक्नोपैक में बड़ी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के तुरंत बाद हुआ है, जिसका मूल्य 1 अरब डॉलर था। मंजूश्री होम केयर, पर्सनल केयर और खाद्य एवं पेय पदार्थों सहित विभिन्न उपभोक्ता-केंद्रित बाजारों की जरूरतें पूरी करती है। वर्ष 1999 में स्थापित प्रवेश इंडस्ट्रीज की देश भर में चार विनिर्माण इकाइयां हैं। इनमें 1,950 से ज्यादा कर्मचारी हैं।

कंपनी हर साल 15,000 टन से ज्यादा प्लास्टिक बोतलें, ढक्कन और ड्रम बनाती है। साथ ही दो अरब यूनिट कार्टन, लेबल और लीफलेट तैयार करती है। इसके लगभग 95 प्रतिशत उत्पाद अमेरिका और यूरोप जैसे विकसित बाजारों में निर्यात किए जाते हैं।

पीएजी में पार्टनर और प्रबंध निदेशक, प्रमुख (इंडिया प्राइवेट इक्विटी) निखिल श्रीवास्तव ने कहा, ‘भारत का पैकेजिंग क्षेत्र हमारे फोकस में से एक रहा है क्योंकि इसमें भारत के घरेलू निर्माण, उपभोक्ता और औद्योगिक क्षेत्रों, विशेष रूप से देश के फार्मा निर्यात उद्योग की मजबूती से जुड़े प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। अगले दशक और उसके बाद उद्योग में दो अंक की वृद्धि होगी।’

First Published : January 13, 2025 | 10:36 PM IST