ओएनजीसी ने ब्रिटिश कंपनी इंपीरियल एनर्जी का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने इंपीरियल को 1.3 अरब पौंड में खरीदा है।
लंदन में सूचीबध्द इंपीरियल एनर्जी के 96.8 फीसदी शेयरधारकों ने ओवीएल के अधिग्रहण प्रस्ताव को स्वीकार किया।
इंपीरियल के प्रति शेयर के लिए 12.50 पौंड के बोली प्रस्ताव का कल अंतिम दिन था और 96.8 फीसदी शेयरों की बिक्री की गई।
