कंपनियां

PACL के 19 लाख से अधिक निवेशकों को वापस मिले 920 करोड़ रुपये : SEBI

Published by
भाषा
Last Updated- May 08, 2023 | 5:28 PM IST

पीएसीएल लि. (PACL Ltd.) के 19 लाख से अधिक निवेशकों को 920 करोड़ रुपये वापस किए गए हैं। इन निवेशकों का कंपनी के ऊपर 17,000 करोड़ रुपये का दावा है। बाजार नियामक SEBI ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कृषि और रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लोगों से पैसा जुटाया था। अवैध रूप से सामूहिक निवेश योजना के अंतर्गत 18 साल के दौरान 60,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाये गए थे।

सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली समिति ने PACL के निवेशकों के लिये चरणबद्ध तरीके से निवेश राशि वापस करने की प्रक्रिया शुरू की थी।

Also read: बीमा कंपनियों के मीडिया अभियानों के लिए नियमों में सख्ती लाने का विचार कर रहा IRDAI

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की वेबसाइट के अनुसार, ‘अबतक समिति ने सफलतापूर्वक 19,61,690 आवेदनकर्ताओं को 919.91 करोड़ लौटाए हैं। इनका बकाया (मूल राशि) 17,000 करोड़ रुपये तक है।

समिति ने फरवरी में निवेशकों से PACL से प्राप्त मूल प्रमाणपत्र देने को कहा था ताकि उनका पैसा सत्यापन के बाद वापस किया जा सके। मूल प्रमाणपत्र स्वीकार करने की तिथि 27 फरवरी से 20 मार्च, 2023 थी।

First Published : May 8, 2023 | 5:27 PM IST