सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने सोमवार को अपने शेयरधारकों को ₹2,424 करोड़ का अंतरिम डिविडेंड दिया। यह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का पहला अंतरिम डिविडेंड है, जो कंपनी की कुल चुकता इक्विटी पूंजी का 25% है।
एनटीपीसी ने एक बयान में बताया कि कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) गुरदीप सिंह ने कंपनी के निदेशक मंडल के साथ मिलकर ₹1,238.84 करोड़ का भुगतान सलाह पत्र बिजली मंत्री मनोहर लाल और बिजली सचिव पंकज अग्रवाल को सौंपा। यह राशि केंद्र सरकार की हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करती है।
24 अक्टूबर को एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर ₹2.50 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी थी।
एनटीपीसी ने लगातार 32वें साल दिया डिविडेंड, अब बनाएगी सागर जल से ग्रीन हाइड्रोजन
एनटीपीसी ने अपने शेयरधारकों को लगातार 32वें साल डिविडेंड दिया है। कंपनी ने इस साल ₹2,424 करोड़ का अंतरिम डिविडेंड वितरित किया है, जो वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड है।
एक अलग बयान में एनटीपीसी ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश के सिम्हाद्रि में सागर जल से ग्रीन हाइड्रोजन बनाने का प्लांट स्थापित कर रही है।
कंपनी ने कहा, “सागर जल को प्रोसेस करने के लिए एनटीपीसी ने एक इनोवेटिव, लो-कार्बन डीसलीनेशन प्लांट लगाया है, जो थर्मल पावर प्लांट के फ्ल्यू गैस से निकलने वाली वेस्ट हीट का उपयोग करता है। यह सागर जल को हाइड्रोजन-ग्रेड पानी में कम लागत पर बदलने में सक्षम बनाता है।”
इस पहल के जरिए एनटीपीसी अपने ग्रीन एनर्जी लक्ष्य की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रही है।