facebookmetapixel
ट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिशAI में भारत का जलवा! फ्रांस-जापान को पछाड़ा, अब कनाडा और इजरायल के करीबStock market holiday: क्या बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेगा? BSE-NSE पर ट्रेडिंग होगी या नहीं

NPPA ने 41 दवाओं की खुदरा कीमत तय की

यह कदम 11 मार्च को एम्पाग्लिफ्लोजिन के पेटेंट की समाप्ति के बाद उठाया गया है। इसके बाद दवा कंपनियों के लिए इसके जेनेरिक संस्करण का बाजार खुल गया है।

Last Updated- June 04, 2025 | 11:04 PM IST
Trump Pharma Tariffs Impact
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 41 दवाओं की खुदरा कीमतें तय कर दी हैं। जिनमें डायबिटीज की बिना पेटेंट की दवा एम्पाग्लिफ्लोजिन के 18 प्रकार भी शामिल हैं। इन्हें जर्मन दवा कंपनी बोरिंजर इंगेलहेम ने विकसित किया है।

यह कदम 11 मार्च को एम्पाग्लिफ्लोजिन के पेटेंट की समाप्ति के बाद उठाया गया है। इसके बाद दवा कंपनियों के लिए इसके जेनेरिक संस्करण का बाजार खुल गया है। इन वेरिएंट्स के आने से दवा की कीमतों में 80 से 85 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। एनपीपीए ने पिछले महीने एम्पाग्लिफ्लोज़िन के 36 अन्य प्रकार और संयोजनों की खुदरा कीमतें तय की थीं।

नई सूची में एम्पाग्लिफ्लोजिन के साथ लिनाग्लिप्टिन, ग्लिमेपाइराइड, सिटाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड से जुड़े एंटी-डायबिटिक कॉम्बिनेशन शामिल हैं, जिन्हें ब्लू क्रॉस लैबोरेटरीज, टॉरंट फार्मा, कैडिला, ग्लेनमार्क और एल्केम लैबोरेटरीज जैसी दवा कंपनियां बनाती और बेचती हैं।

इसमें क्लिंडामाइसिन और निकोटिनामाइड जेल का कॉम्बिनेशन भी शामिल है, जिसका उपयोग मुंहासों के इलाज के लिए किया जाता है। साथ ही इसमें आयरन और फोलिक एसिड वाली मल्टीविटामिन  टैबलेट तथा सायनोकोबालामिन सिरप शामिल हैं।

प्राधिकरण औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश (डीपीसीओ) के तहत फार्मास्यूटिकल  उत्पादों की कीमतों को कायदे में रखता है। कीमतों में संशोधन को एनपीपीए की 133वीं बैठक के दौरान मंजूरी दी गई, जो 29 मई को आयोजित की गई थी।

First Published - June 4, 2025 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट