कंपनियां

Hero MotoCorp को आयकर विभाग से नोटिस

आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 96.5 करोड़ रुपये की आय जोड़ने पर आधारित कर मांग, कंपनी कर रही है आदेश की समीक्षा

Published by
भाषा   
Last Updated- January 01, 2025 | 9:42 PM IST

दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लि. से आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 26.40 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कर मांग की है। हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को आकलन वर्ष 2020-21 के लिए नई दिल्ली आयकर उपायुक्त (सेंट्रल सर्किल 27) से 31 दिसंबर, 2024 को एक आदेश प्राप्त हुआ।

इसमें कहा गया है, ‘कर अधिकारी ने आय में लगभग 96.5 करोड़ रुपये जोड़े हैं। इसके परिणामस्वरूप 26.4 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कर मांग की गई है।’ कंपनी ने कहा कि वह आदेश की जांच कर रही है।

First Published : January 1, 2025 | 9:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)