निकोन करेगी भारत में दोगुना कारोबार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:23 PM IST

देश में मजबूत विकास दर्ज करने वाली कैमरा एवं डिजिटल इमेजिंग कंपनी निकोन इंडिया ने इस साल दोगुनी बढ़ोतरी का लक्ष्य हासिल करने के लिए अपना चैनल और मजबूत करेगी।


कंपनी को इस साल अपनी रिटेल मौजूदगी 800 आउटलेटों से बढ़ कर 1500 आउटलेट हो जाने की उम्मीद है। निकोन ने कोलकाता और मुंबई में दो नए क्षेत्रीय कार्यालय पहले ही खोल लिए हैं और अब वह एक और कार्यालय की स्थापना के लिए दक्षिण भारत के बाजार में संभावनाएं खंगाल रही है।

निकोन इंडिया के प्रबंध निदेशक हिडेहिको टनाका ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम इस साल एसएलआर कैमरा श्रेणी में 45 फीसदी की बाजार भागीदारी और कॉम्पेक्ट कैमरा में 10 फीसदी की बाजार भागीदारी के अपने विजन 2010 लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।’

फिलहाल एसएलआर सेगमेंट में कंपनी की 35 फीसदी की बाजार भागीदारी और कॉम्पेक्ट कैमरा बाजार में 5 फीसदी की भागीदारी है।

इस उद्योग के अनुमानों के मुताबिक 2008 में डिजिटल कैमरा की  बिक्री 12 लाख इकाई रही जिसमें हर साल 30 फीसदी की दर से इजाफा हो रहा है। हाल ही में सेनवैट में की गई 4 फीसदी की कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने की कोई योजना नहीं बनाई है।

टनाका ने कहा, ‘सेनवैट कटौती से हमें ज्यादा मदद नहीं मिली है, क्योंकि रुपये की कीमत में तकरीबन 20 फीसदी तक की गिरावट आई है।

First Published : January 12, 2009 | 11:12 PM IST