एनआईआईएफ का मणिपाल हॉस्पिटल्स में निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:25 AM IST

नैशनल इन्वेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड  (एनआईआईएफएल) ने मल्टी-स्पेशियलिटी हेल्थकेयर प्रदाता मणिपाल हॉस्पिटल्स में अपने स्ट्रेटेजिक अपॉच्र्युनिटीज फंड (एसओएफ) के जरिये 2,100 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। यह फंड एनआईआईएफ का डायरेक्ट निजी इक्विटी फंड है। बिजनेस स्टैंडर्ड ने गुरुवार को यह खबर प्रकाशित की कि दोनों पक्ष कोष उगाही के लिए बातचीत के अंतिम चरण में हैं।
एनआईआईएफ का कहना है कि यह निवेश भारतीय हेल्थकेयर क्षेत्र में एसओएफ का पहला निवेश है और इससे मणिपाल हॉस्पिटल्स की विकास यात्रा को मदद मिलेगी। इस सौदे के लिए कुछ मंजूरियों की जरूरत है।
एसओएफ भारत की वृद्घि तथा देश की जनसांख्यिकी, खपत, निवेश और नीतिगत रुझानों से लाभ से संबंधित क्षेत्रों पर केंद्रित है। एनआईआईएफ में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी सुजय बोस ने कहा, ‘मजबूत प्रशासन, प्रक्रियाएं और मणिपाल हॉस्पिटल्स का शानदार रिकॉर्ड एनआईआईएफ की निवेश नीति के अनुरूप है। यह एक ऐसी बेहद सक्षम प्रबंधन टीम के साथ भागीदारी को लेकर उत्साहित है जिसने देश में बेहद सक्षम हेल्थकेयर डिलिवरी प्लेटफॉर्मों में से एक का निर्माण किया है।’
बेंगलूरु में मुख्यालय वाली और अरबपति रजनान पई के नियंत्रण वाली मणिपाल हॉस्पिटल्स ने पिछले साल कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल्स के भारतीय व्यवसाय को 2,100 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए समझौता किया था। संयुक्त इकाई की अब 7,300 से ज्यादा बिस्तरों और 4,000 चिकित्सकों तथा 10,000 कर्मचारियों के साथ 15 शहरों के 27 अस्पतालों में उपस्थिति होगी।
मणिपाल एजुकेशन ऐंड मेडिकल गु्रप के चेयरमैन पई ने कहा, ‘हम एनआईआईएफ के साथ भागीदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि मणिपाल हॉस्पिटल्स कई और क्षेत्रों तथा कम सुविधा वाले समुदायों तक पहुंच बनाने की राह पर लगातार अग्रसर है। स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के लिए दीर्घावधि दृष्टिकोण की जरूरत होती है और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं कि एनआईआईएफ में हमारे पास एक ऐसा भागीदार है जो इस दृष्टिकोण को साझा कर हमारी मदद करेगा।’

First Published : April 1, 2021 | 11:41 PM IST