अब नई फिल्मों को रिलीज के बाद जल्द से जल्द घर बैठे टेलीविजन पर देखना भी मुमकिन होगा।
दरअसल डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) खिलाड़ी अब कमाई के नए स्रोत तलाश रहे हैं। जिस तरह दर्शकों को सिनेमा हॉल के हर बार किसी फिल्म को देखने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं, कुछ इसी तरह अब बड़ी डीटीएच कंपनियां ऐसा करार करने जा रही हैं ताकि नई फिल्मों को जितनी बार चाहें टीवी पर देख सकें।
बस इसके लिए आपको हर बार पैसे देने होंगे। इसके लिए टाटा स्काई और डिश टीवी ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स के साथ अनोखा करार किया है।
डीटीएच कंपनियां 18 दिसंबर को ओय लकी! लकी ओय! का प्रसारण करेंगी, जिसे आप चार हफ्तों तक अपनी मर्जी के मुताबिक देख सकते हैं।
यह पहली बार होगा कि हालिया प्रदर्शित कोई फिल्म तीन हफ्तों के बाद ही डीटीएच के जरिये दिखाई जाएगी।