facebookmetapixel
Share Market Today: साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन कैसी रहेगी बाजार का चाल? GIFT निफ्टी सपाट; एशियाई बाजारों में गिरावटStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड में

Tata Motors की सहायक फर्म EV के लिए लाई नई ब्रांड पहचान

2026 तक 10 नए EV लाने की तैयारी

Last Updated- August 29, 2023 | 10:40 PM IST
Tata Motors

टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी – टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएमएल) ने आज एक नई ब्रांड पहचान ‘टाटा डॉट ईवी’ पेश की क्योंकि वह वर्ष 2026 तक 10 नए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है।

टीपीईएमएल के प्रमुख (विपणन, बिक्री और सेवा रणनीति) विवेक श्रीवत्स ने कहा, हम टाटा डॉट ईवी के साथ नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हमारी नई ब्रांड पहचान स्वच्छ ऊर्जा के आवागमन समाधान अपनाने में तेजी लाने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। हमारा इरादा स्थिरता, समुदाय और प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करते हुए वाहन उद्योग में सकारात्मक बदलाव लाने का है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई ब्रांड पहचान मूव विद मीनिंग के मूल दर्शन का प्रतीक है, जो स्थिरता, समुदाय और प्रौद्योगिकी के मूल्यों को एकजुट करती है।

Also read: Tata Motors EV Sales: इस दशक के अंत तक भारत में EV की सालाना बिक्री 10 लाख यूनिट होगी

इसमें कहा गया है कि टाटा डॉट ईवी ने उपभोक्ता के नजरिये से ब्रांड पहचान की स्पष्ट आवश्यकता की पहचान की है, जो भविष्य के आवागमन के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। टाटा डॉट ईवी ब्रांड पहचान लैंडर ऐंड फिच के साथ विकसित की गई है। टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक यात्री वाहन बाजार में 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है। इसके पोर्टफोलियो में नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी शामिल हैं।

कंपनी ने हाल ही में 1,00,000 ईवी बेचने का महत्त्वपूर्ण आंकड़ा पार किया है। टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि वर्ष 2030 तक उसकी यात्री वाहन बिक्री में आधी हिस्सेदारी ईवी की होगी। वित्त वर्ष 24 की अप्रैल-जून तिमाही में तकरीबन 19,000 ईवी बेचकर टीपीईएमएल वित्त वर्ष 24 में 1,00,000 ईवी बेचने की राह पर है। टीपीईएमएल के पास निवेशक के रूप में टीपीजी राइज क्लाइमेट है। टीपीईएमएल वर्ष 2026 तक दो अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है।

First Published - August 29, 2023 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट