facebookmetapixel
Q2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफाकेंद्रीय बजट 2026-27 पर निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों से की अहम बैठकEditorial: न्यायालय के भरोसे न रहें, भारत समेत कई देशों में हलचल

Tata Motors की सहायक फर्म EV के लिए लाई नई ब्रांड पहचान

2026 तक 10 नए EV लाने की तैयारी

Last Updated- August 29, 2023 | 10:40 PM IST
Tata Motors

टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी – टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएमएल) ने आज एक नई ब्रांड पहचान ‘टाटा डॉट ईवी’ पेश की क्योंकि वह वर्ष 2026 तक 10 नए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है।

टीपीईएमएल के प्रमुख (विपणन, बिक्री और सेवा रणनीति) विवेक श्रीवत्स ने कहा, हम टाटा डॉट ईवी के साथ नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हमारी नई ब्रांड पहचान स्वच्छ ऊर्जा के आवागमन समाधान अपनाने में तेजी लाने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। हमारा इरादा स्थिरता, समुदाय और प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करते हुए वाहन उद्योग में सकारात्मक बदलाव लाने का है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई ब्रांड पहचान मूव विद मीनिंग के मूल दर्शन का प्रतीक है, जो स्थिरता, समुदाय और प्रौद्योगिकी के मूल्यों को एकजुट करती है।

Also read: Tata Motors EV Sales: इस दशक के अंत तक भारत में EV की सालाना बिक्री 10 लाख यूनिट होगी

इसमें कहा गया है कि टाटा डॉट ईवी ने उपभोक्ता के नजरिये से ब्रांड पहचान की स्पष्ट आवश्यकता की पहचान की है, जो भविष्य के आवागमन के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। टाटा डॉट ईवी ब्रांड पहचान लैंडर ऐंड फिच के साथ विकसित की गई है। टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक यात्री वाहन बाजार में 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी है। इसके पोर्टफोलियो में नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी शामिल हैं।

कंपनी ने हाल ही में 1,00,000 ईवी बेचने का महत्त्वपूर्ण आंकड़ा पार किया है। टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि वर्ष 2030 तक उसकी यात्री वाहन बिक्री में आधी हिस्सेदारी ईवी की होगी। वित्त वर्ष 24 की अप्रैल-जून तिमाही में तकरीबन 19,000 ईवी बेचकर टीपीईएमएल वित्त वर्ष 24 में 1,00,000 ईवी बेचने की राह पर है। टीपीईएमएल के पास निवेशक के रूप में टीपीजी राइज क्लाइमेट है। टीपीईएमएल वर्ष 2026 तक दो अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है।

First Published - August 29, 2023 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट