एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (जिसके पास नायिका का स्वामित्व है) के आईपीओ को आखिरी दिन कुल मिलाकर 82.4 गुना आवेदन मिले। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 92 गुना आवेदन मिले जबकि एचएनआई श्रेणी में 112.5 गुना। खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 12.3 गुना आवेदन मिले जबकि कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में 1.8 गुना आवेदन हासिल हुए।
पिछले हफ्ते कंपनी ने 2,396 करोड़ रुपये के शेयर बड़े विदेशी व देसी फंडोंं को आवंटित किए थे। एंकर निवेशकों ने 95,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली जमा कराई थी और कुल पेशकश के मुकाबले 40 गुना ज्यादा शेयरों की मांग देखने को मिली थी।
इस बीच, पीबी फिनटेक (जिसके पास पॉलिसीबाजार व पैसा बाजार का स्वामित्व है) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को पहले दिन 58 फीसदी आवेदन मिले। संस्थागत श्रेणी में 62 गुना बोली मिली जबकि एचएनआई श्रेणी में 7 फीसदी और खुदरा श्रेणी को पूरा आवेदन मिल गया। कंपनी ने शुक्रवार को 2,569 करोड़ रुपये के शेयर एंकर निवेशकों को आवंटित किए थे।