facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

MTNL के बोर्ड ने BSNL के साथ 10 साल के सेवा समझौते को मंजूरी दी

MTNL के बोर्ड ने विदेशी अनुषंगी महानगर टेलीफोन (मॉरीशस) में शेयर बिक्री सहित कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी है।

Last Updated- August 14, 2024 | 7:53 PM IST
MTNL के बोर्ड ने BSNL के साथ 10 साल के सेवा समझौते को मंजूरी दी MTNL board approves 10-year service agreement with BSNL

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के निदेशक मंडल ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ 10 वर्ष की अवधि के लिए सेवा समझौते को मंजूरी दे दी है। MTNL के बोर्ड ने विदेशी अनुषंगी महानगर टेलीफोन (मॉरीशस) में शेयर बिक्री सहित कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी है।

MTNL ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में एमटीएनएल एसटीपीआई आईटी सर्विसेज लिमिटेड या एमएसआईटीएस में एमटीएनएल के शेयरों की बिक्री को भी मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने कहा, “निदेशक मंडल ने BSNL और MTNL के बीच 10 वर्ष की अवधि के लिए या जब तक इसे छह महीने का नोटिस देकर पहले रद्द नहीं किया जाता है या दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से बढ़ाया नहीं जाता है, सेवा समझौते में प्रवेश के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। यह समझौता दूरसंचार विभाग / कंपनी मामलों के मंत्रालय द्वारा उक्त सेवा समझौते के अनुमोदन के अधीन है।”

Also read: MTNL Q1 Results: कंपनी 773 करोड़ रुपये के घाटे में मगर शेयरों ने 1 साल में दिए 200% रिटर्न, BSNL के साथ डील का भी बताया प्लान

इसने निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के दिशानिर्देशों और अन्य नियामकीय प्रक्रियाओं के अनुरूप विदेशी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी महानगर टेलीफोन (मॉरीशस) लिमिटेड या एमटीएमएल में एमटीएनएल के शेयरों की बिक्री से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

First Published - August 14, 2024 | 7:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट