जुलाई में मोपेड की बिक्री सुधरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:28 AM IST

जुलाई में मोपेड की बिक्री में जबरदस्त सुधार दर्ज किया गया। मोपेड बनाने वाली एकमात्र कंपनी टीवीएस मोटर ने जुलाई 2020 में 58,403 मोपेड की बिक्री की जो एक साल पहले के मुकाबले 14 फीसदी अधिक है। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 51,192 मोपेट की बिक्री दर्ज की थी।
गौरतलब है कि जून 2020 में मोपेड की बिक्री 22 फीसदी घटकर 40,620 वाहन रह गई थी जो जून 2019 में 52,253 मोपेड रही थी। वर्ष 2019-20 में मोपेड की कुल बिक्री 8.97 लाख वाहन से 27 फीसदी घटकर 6.51 लाख वाहन रह गई। 
मॉनसून में देरी के कारण ग्रामीण बाजारों में कमजोर धारणा के कारण इस अवधि में मोपेड की बिक्री पर दबाव बरकरार रहा। इसके अलावा अधिक बीमा प्रीमियम के कारण लागत बढऩे से ऑनरोड कीमत में 12 फीसदी की वृद्धि और सस्ती मोटरसाइकिल बनाने वाली अन्य कंपनियों द्वारा भारी छूट की पेशकश किए जाने से मोपेड की बिक्री प्रभावित हुई।

अशोक लीलैंड को 550 करोड़ रुपये का घाटा
वाणिज्यि वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने जून 2020 में समाप्त तिमाही के दौरान 550 करोड़ रुपये का कर पूर्व घाटा दर्ज किया। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 361 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान काफी कम राजस्व रहा। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व 88 फीसदी घटकर 651 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 5,684 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था। कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन से कंपनी के कारोबार को झटका लगा। बीएस

First Published : August 13, 2020 | 12:56 AM IST