रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड (आरपीएल) के रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड(आरआईएल) में विलय की बात पर कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने इसे आगे बढ़ने वाला कदम करार दिया है।
देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी के मुखिया मुकेश अंबानी ने कहा है कि इस विलय के बाद कंपनी एक बड़ी पेट्रोकैमिकल शक्ति के रूप में वैश्विक परिदृश्य पर उभरेगी।
उन्होंने इस फैसले को शेयरधारकों के हित में बताते हुए कहा, ‘इस विलय में रिलायंस इंडस्ट्रीज के लगातार आगे बढ़ने का दर्शन झलकता है। कंपनी ने हमेशा ही शेयरधारकों का ख्याल रखा है। यह फैसला भी दुनिया में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने के लिहाज से ही लिया गया है।’
..पर शेयर तो पड़ गए कमजोर
रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस पेट्रोलियम के शेयरों में पिछले शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को गिरावट दर्ज की गई।
