facebookmetapixel
दो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआH-1B वीजाः अमेरिकी समिति का TCS और कॉग्निजेंट से सवाल, नियुक्ति और छंटनी प्रक्रिया पर मांगा जवाबलक्जरी ज्वेलरी अब ऑनलाइन: सब्यसाची और फॉरएवरमार्क कम कीमतों से युवा ग्राहकों को लुभा रहेनवंबर से सप्लाई शुरू करेगी राप्ती, पहले से ही मिला 8,000 ईवी बाइक का ऑर्डरसम्मान कैपिटल की 43.5% हिस्सेदारी खरीदेगी आईएचसी, ₹8,850 करोड़ का करेगी निवेशरिलायंस रिटेल का मूल्यांकन $143 अरब, शेयर का टागगेट प्राइस 1,695 रुपयेराजस्थान ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाहनों पर रोड टैक्स छूट रद्द कर दी, EV अपनाने पर जोर बढ़ायाZepto 7 अरब डॉलर मूल्यांकन के साथ 45 करोड़ डॉलर जुटाकर 1 अरब डॉलर नकद कोष बनाएगावित्त वर्ष 2025 में सूचीबद्ध कंपनियों ने कर्मचारियों को 15,000 करोड़ रुपये से अधिक ESOP दिएECMS योजना के तहत 249 कंपनियों ने 1.15 लाख करोड़ रुपये निवेश प्रस्ताव सरकार को दिए: वैष्णव

मारुति जनवरी से 4% तक बढ़ाएगी कीमत

कच्चे माल और परिचालन लागत में वृद्धि के कारण मूल्य संशोधन; ह्युंडई, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी भी अगले महीने से कीमतें बढ़ाने की तैयारी में

Last Updated- December 06, 2024 | 10:40 PM IST
Maruti Suzuki: Maruti Suzuki will increase its penetration in smaller cities and new markets through Arena satellite showroom, is making a new marketing plan. Maruti Suzuki: एरिना सैटेलाइट शोरूम से छोटे शहरों, नए बाजारों में पैठ बढ़ाएगी मारुति सुजूकी, बना रही नई मार्केटिंग योजना

मारुति सुजूकी इंडिया ने जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमतों में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की शुक्रवार को घोषणा की। वाहन विनिर्माता ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन खर्चों के मद्देनजर कंपनी ने जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है। मूल्य वृद्धि चार प्रतिशत तक होने की उम्मीद है और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।

इसमें कहा गया, ‘हालांकि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को न्यूनतम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है।’

ह्युंडै मोटर इंडिया ने भी 1 जनवरी से अपने वाहनों में 25,0000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। विभिन्न लग्जरी वाहन विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी भी अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।

First Published - December 6, 2024 | 10:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट