facebookmetapixel
Cancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशारा

Maruti Suzuki: बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि पर निर्भर करेगा रेटिंग में बदलाव

जापानी कंपनी सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन की भारतीय सहायक इकाई को चिप किल्लत की वजह से बिक्री में 1, 70,000 तक की गिरावट का सामना करना पड़ा

Last Updated- April 30, 2023 | 11:07 PM IST
Maruti Suzuki

भारत की सबसे बड़ी यात्री वाहन (PV) निर्माता मारुति सुजूकी इंडिया (MSIL) ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में अनुमान से कमजोर वित्तीय प्रदर्शन दर्जकर बाजार को निराश किया है।

भले ही कंपनी का राजस्व एक साल पहले की तिमाही की तुलना में 20 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 32,048 करोड़ रुपये रहा, लेकिन ये आंकड़े बाजार द्वारा पहले से जताए जा रहे अनुमानों से कम हैं।

जहां बिक्री तिमाही आधार पर 10.5 प्रतिशत बढ़ी, वहीं औसत बिक्री कीमत कमजोर उत्पाद मिश्रण की वजह से सुस्त रही। सेमीकंडक्टर की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने की वजह से कंपनी के टॉप-ऐंड वैरिएंट/प्रीमियम मॉडलों की बिक्री प्रभावित हुई, जिससे उसकी प्रा​प्तियों पर भी नकारात्मक असर देखने को मिला।

हालांकि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 19 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की है, लेकिन बाजार की नजर नए वाहनों की पेशकश और प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने की इस कार निर्माता की क्षमता पर लगी रहेगी।

MSIL की मौजूदा ऑर्डर बुक 4,12,000 वाहन पर रही है। इसे नई पेशकशों और बढ़ती मांग से मदद मिली है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के अंत​ में कंपनी की ऑर्डर बुक हालांकि 3,66,000 वाहन थी।

हालांकि जापानी कंपनी सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन की भारतीय सहायक इकाई को चिप किल्लत की वजह से बिक्री में 1,70,000 तक की गिरावट का सामना करना पड़ा, और आगामी तिमाहियों में इसमें नरमी आने का अनुमान है।

हालांकि कंपनी को छोटी कार सेगमेंट की बिक्री सपाट बने रहने का अनुमान है, लेकिन वह वित्त वर्ष 2024 में PV सेगमेंट की वृद्धि दर सुधरकर 5-7 प्रतिशत के दायरे में पहुंचाना चाहती है। शानदार वृद्धि दर स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (SUV) पोर्टफोलियो, सीएनजी से चलने वाले मॉडलों की दमदार बिक्री और उसकी मौजूदा आर्डर बुक में सुधार की वजह से दर्ज की जा सकती है।

कंपनी की एक​-तिहाई चालू ऑर्डर बुक सीएनजी-आधारित वाहनों के लिए हैं और केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस कीमत मूल्य निर्धारण संबं​धित दिशा-निर्देशों में संशोधन किए जाने के बाद से गैस कीमतों में नरमी की मदद से मांग बढ़ी है। उदाहरण के लिए, दिल्ली में सीएनजी कीमतें 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम पर हैं, जो पिछले साल नवंबर में 90 रुपये प्रति किलोग्राम के ऊंचे स्तरों से करीब 18 प्रतिशत अ​धिक हैं।

Also Read: Maruti Suzuki: छोटी कारों की बिक्री में तेजी नहीं !

SUV सेगमेंट की वृद्धि में तेजी लाना कंपनी के लिए जरूरी है। इस सेगमेंट में कंपनी द्वारा पिछले 6 महीनों में ग्रैंड विटारा, जिमनी, और फ्रॉन्क्स को पेश किया गया। कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान बाजार भागीदारी गंवाई है और SUV सेगमेंट में कमजोर पोर्टफोलियो, एंट्री-लेवल सेगमेंट के सुस्त प्रदर्शन और पर्याप्त वाहन पेशकशों के अभाव की वजह से उसके शेयर का प्रदर्शन प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले कमजोर रहा है। ब्रोकरों का मानना है कि भविष्य में इन हालात में बदलाव आ सकता है।

जेएम फाइनैं​शियल रिसर्च के विश्लेषकों विवेक कुमार और रौनक मेहता का कहना है, ‘जिमनी और फ्रॉन्क्स की पेशकश के साथ, MSIL ने बी-सेगमेंट (हैचबैक) में अपना दबदबा बढ़ाने और वित्त वर्ष 2024 में SUV में अपनी पहचान मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा है।’ उनका कहना है, ‘लगातार दो वर्षों तक बाजार भागीदारी नुकसान के बाद, हमारा मानना है कि MSIL अब बाजार भागीदारी में सुधार की ओर बढ़ रही है, क्योंकि उसे नई पेशकशों से मदद मिलेगी।’

पिछले ऑर्डरों (जिमनी और फ्रॉन्क्स को प्राप्त) और नई पेशकशों को देखते हुए कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2024 में SUV सेगमेंट में अपनी भागीदारी बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की योजना बनाई है, जो पिछले साल इसके मुकाबले आधा थी। कंपनी को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में बाजार भागीदारी बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने में मदद मिली है। MSIL के लिए घरेलू PV बाजार भागीदारी वित्त वर्ष 2023 में 42.9 प्र​तिशत रही, जो 2021-22 के मुकाबले 210 आधार अंक कम है।

जहां बिक्री में सुधार और बाजार भागीदारी वृद्धि बड़े कारक होंगे, वहीं बाजार मार्जिन पर भी नजर बनाए रहेगा। सकल मार्जिन विपरीत उत्पाद मिश्रण और विदेशी मौद्रिक प्रभाव की वजह से तिमाही आधार पर 60 आधार अंक घटकर 26.7 प्रतिशत रह गया। हालांकि परिचालन दक्षता से कंपनी का परिचालन मुनाफा मार्जिन 70 आधार अंक तक बढ़कर 10.5 प्रतिशत पर दर्ज किया गया, लेकिन यह बाजार अनुमानों से कुछ कम है।

Also Read: कई स्रोतों से चिप खरीदने का प्रयास कर रहे हैं, आपूर्ति पक्ष की दिक्कतें कायम : Maruti Suzuki

अल्पाव​​धि में, जिंस लागत में वृद्धि (इस्पात कीमतों) , चिप किल्लत और विदेशी मौ​द्रिक उतार-चढ़ाव से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। मार्जिन वृ​द्धि की रफ्तार भी कीमतों में तेजी और लागत बचत पर आधारित होगी।

वित्तीय नतीजे पेश किए जाने के बाद से MSIL का शेयर 1.3 प्रतिशत तक चढ़ा है। इसमें और तेजी बाजार भागीदारी में सुधार पर निर्भर करेगी। कई ब्रोकरों ने इस शेयर को ‘खरीदें’ रेटिंग दी है।

रिलायंस सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषकों मितुल शाह और आरती गर्ग का कहना है, ‘मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो, मार्जिन वृद्धि की संभावना, निर्यात में सुधार और मजबूत प्रतिफल अनुपात को देखते हुए हमने इस शेयर के लिए खरीदें रेटिंग बरकरार रखी है।’

First Published - April 30, 2023 | 7:51 PM IST

संबंधित पोस्ट