फरवरी महीने में मारुति ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है। इस दौरान मारुति ने 79,190 कारों की बिक्री की और 24.10 फीसदी का इजाफा दर्ज किया।
पिछले साल की समान अवधि में मारुति ने 63,822 कारों की बिक्री की थी। कंपनी ने फरवरी में रिकॉर्ड निर्यात बिक्री भी दर्ज की है।
इस दौरान कंपनी ने 8565 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अवधि के 4511 कारों की बिक्री से 89.9 फीसदी अधिक है।
