उत्पादन बढ़ा रहीं मारुति, हीरो

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:28 AM IST

मारुति सुजूकी इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर सितंबर में उत्पादन की रफ्तार बढ़ा सकती हैं। यात्री कार बाजार की अग्रणी कंपनी और शीर्ष दोपहिया कंपनी के इस रुख से बाजार में तेजी से सुधार होने का संकेत मिलता है जो वैश्विक महामारी के कारण बुरी तरह तबाह हो गया था।
मारुति ने जुलाई में 1,05,000 वाहनों का उत्पादन किया था। अगस्त में उसका उत्पादन 1,18,000 वाहनों का होने का अनुमान है जबकि सितंबर में वह 1,50,000 वाहनों का उत्पादन कर सकती है। इसी प्रकार, हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई में 5,25,000 वाहनों का उत्पादन किया था। अगस्त में उसका उत्पादन 5,75,000 वाहनों का रहने और सितंबर में 6,30,000 वाहनों का उत्पादन होने की उम्मीद है। इन कंपनियों की उत्पादन योजना से अवगत आपूर्तिकर्ताओं ने यह जानकारी दी। आपूर्तिकर्ताओं ने कहा कि वाहन विनिर्माताओं के अनुरोध पर कलपुर्जा आपूर्तिकर्ता पिछले कुछ महीनों से अधिक इन्वेंटरी रख रहे हैं ताकि लॉकडाउन अथवा फैक्टरियों में कोविड संक्रमण की सूरत में उत्पादन बाधित न होने पाए। मारुति सुजूकी और हीरो मोटोकॉर्प के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार किया। मारुति के प्रवक्ता ने कहा, ‘उत्पादन वॉल्यूम के बारे में कोई अनुमान जाहिर नहीं कर सकता।’ हीरो मोटोकॉर्प के प्रवक्ता ने कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि कंपनी वित्तीय नतीजे की घोषणा से पहले चुप्पी बरत रही है। यदि उत्पादन बढ़ता है तो तिमाही के दौरान उत्पादन में यह सर्वाधिक वृद्धि होगी और इससे दोनों कंपनियों के उत्पादन का स्तर कोविड से पहले की स्थिति तक पहुंच जाएगा।

First Published : August 13, 2020 | 12:52 AM IST