सत्यम की नई मालिक टेक महिंद्रा ने साफ किया कि शेयरधारकों को 22 जून तक इंतजार करने के बारे में जो उसने जो बयान दिया था, उसका आशय यह नहीं है कि वह पेशकश मूल्य 58 रुपये को बढ़ाएगी।
सत्यम की 20 फीसदी हिस्सेदारी 58 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदने के लिए खुली पेशकश 1 जुलाई को खत्म होगी।
टेक महिंद्रा ने कहा था कि पेशकश बंद होने से सात कारोबार सत्रों के दौरान पेशकश मूल्य में संशोधन नहीं हो सकता, इसलिए शेयरधारकों के लिए इंतजार करना अच्छा रहेगा।
