कंपनियां

महिंद्रा पुणे में लगाएगी ईवी संयंत्र

Published by
सोहिनी दास
Last Updated- December 14, 2022 | 11:59 PM IST

वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) ने आज कहा कि वह पुणे में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

वाहन निर्माता अपना ईवी संयंत्र स्थापित करने के लिए कई राज्यों के साथ बातचीत कर रही थी क्योंकि वह नए ई-वाहनों के लिए तैयारी कर रही है और उसे वर्ष 2027 तक अपनी बिक्री में 30 प्रतिशत हिस्सा ई-वाहनों से मिलने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि यह संयंत्र ई-वाहनों के लिए राज्य सरकार की औद्योगिक प्रोत्साहन योजना के तहत स्थापित किया जाएगा। एक सहायक कंपनी के माध्यम से एमऐंडएम संयंत्र स्थापित करने के लिए सात से आठ साल की अवधि में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो इसके बोर्न इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) का निर्माण करेगी।

कंपनी ने 15 अगस्त को ऑक्सफोर्डशायर में इन वाहनों का प्रदर्शन किया था। इस संयंत्र में निर्मित किए जाने वाले प्रस्तावित वाहन एमऐंडएम के इंगलो ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे और इनमें बीई के अलावा एक्सयूवी ब्रांड के तहत ई-एसयूवी शामिल होंगे।

एमऐंडएम के कार्यकारी निदेशक (वाहन और कृषि क्षेत्र) राजेश जेजुरिकर ने कहा ‘वे पुणे में संयंत्र स्थापित करने और 70 साल के अपने गृह राज्य में निवेश करने के लिए राज्य की मंजूरी से ‘प्रसन्न’ हैं।’

जेजुरिकर ने कहा कि महिंद्रा के निवेश के साथ-साथ कारोबार सुगमता और प्रगतिशील नीतियों पर सरकार का ध्यान महाराष्ट्र को भारत का ईवी केंद्र बनाने के लिए किसी उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा, जो आगे भारतीय और विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करेगा।

चूंकि भारत में ई-वाहनों की दौड़ जोर पकड़ रही है, इसलिए एमऐंडएम इस श्रेणी पर ध्यान केंद्रित कर रही है और अपनी ईवी सहायक कंपनी में धन जुटा रही है क्योंकि इसकी प्रतिस्पर्धी टाटा मोटर्स ने इस क्षेत्र में प्रमुख शुरुआत की है।

जुलाई में एमऐंडएम ने स्थापित की जाने वाली एक नई चार पहिया यात्री इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के लिए ब्रिटिश इंटरनैशनल इन्वेस्टमेंट (बीआईएल) से 1,925 करोड़ रुपये जुटाए थे।

ब्रिटिश इंटरनैशनल इन्वेस्टमेंट, ब्रिटेन के डेवलपमेंट फाइनैंस इंस्टीट्यूशन और इंपैक्ट इन्वेस्टर तथा एमऐंडएम में से प्रत्येक ने एमऐंडएम के पूर्ण स्वामित्व वाली ईवी कंपनी में 1,925 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एक बाध्यकारी समझौता किया था।

योजना यह थी कि ईवी कंपनी चार पहिया यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित करेगी। एमऐंडएम ने तब कहा था कि इस नियोजित उत्पाद पोर्टफोलियो के लिए वित्त वर्ष 24 और वित्त वर्ष 27 के बीच लगभग 8,000 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा।

First Published : December 14, 2022 | 7:51 PM IST