कंपनियां

महिंद्रा हॉलिडेज ऐंड रिजॉर्ट्स पेश करेगी नया रिजॉर्ट ब्रांड

म​हिंद्रा हॉलिडेज ने वर्ष 1998 में अपना पहला टाइमशेयर रिजॉर्ट खोला था

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- July 25, 2023 | 11:26 PM IST

म​हिंद्रा हॉलिडेज ऐंड रिजॉर्ट्स इंडिया देश में तेजी से बढ़ी यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखकर नया रिजॉर्ट ब्रांड पेश करने की योजना बना रही है। यह नया रिजॉर्ट ब्रांड जल्द ही पेश किया जाएगा। कंपनी ने वर्ष 2030 तक कमरों की संख्या दोगुनी कर 10,000 करने की योजना बनाई है।

कंपनी के चेयरमैन अरुण नंदा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘हम अपने मौजूदा रिजॉर्टों के पास नया रिजॉर्ट ब्रांड पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। नया रिजॉर्ट ब्रांड नए ग्राहकों को हमारी संप​त्तियां दिखाने तथा नए टाइमशेयर सदस्य जोड़ने में हमारी मदद करेगा।’ नंदा ने कहा, ‘हमने अपने मौजूदा रिजॉर्ट के पास भूमि की पहचान की है और इसकी खरीदारी कर रहे हैं।’

म​हिंद्रा हॉलिडेज ने वर्ष 1998 में अपना पहला टाइमशेयर रिजॉर्ट खोला था और भारत में 2.8 लाख सदस्यों के साथ ‘वैकेशन ऑनर​शिप बिजनेस’ में बाजार दिग्गज बनने की राह पर तेजी से बढ़ी है। कंपनी का बाजार मूल्यांकन मंगलवार तक 7,000 करोड़ रुपये था।

महिंद्रा समूह की रियल एस्टेट एवं रिजॉर्ट इकाइयों की सफलता में योगदान देने वाले नंदा ने कहा, ‘अपनी फिनलैंड ​स्थित सहायक कंपनी हॉलिडेज क्लब रिजॉर्ट्स (एचसीआर) के साथ मिलकर हमारे पास 3.4 लाख सदस्य हैं और भारत, ए​शिया, यूरोप तथा अमेरिका में 135 रिजॉर्टों के लिए हम उन्हें पहुंच उपलब्ध कराते हैं। ’

कंपनी मौजूदा रिजॉर्ट श्रृंखला का विस्तार करने पर 800 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। कंपनी हिमाचल प्रदेश में कुफरी के पास थेयोंग और महाराष्ट्र के गणपतिपुले में नई परियोजनाएं भी लगा रही है। वह हिमाचल प्रदेश के जंझेली, महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर और ओडिशा की चिलका लेक में स्थानीय सरकारों के साथ मिलकर सार्वजनिक निजी भागीदारी वाली परियोजनाएं भी स्थापित कर रही है। नंदा ने कहा कि हमने महाराष्ट्र और कर्नाटक में अ​धिग्रहण के लिए संभावित लक्ष्य निर्धारित किए हैं।’

First Published : July 25, 2023 | 11:26 PM IST