कंपनियां

महाराष्ट्र श्रम विभाग ने TCS को भेजा नोटिस, गलत तरीके से तबादले का आरोप

नाइट्स ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

Published by
शिवानी शिंदे   
Last Updated- January 01, 2024 | 10:56 PM IST

अनैतिक स्थानांतरण करने की शिकायत मिलने पर महाराष्ट्र श्रम विभाग ने आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को नोटिस भेजा है। नैसेंट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉयी सीनेट (नाइट्स) द्वारा दायर शिकायत में आरोप लगाया है कि कंपनी ने कोई जानकारी या नोटस दिए बगैर अपने 2 हजार कर्मचारियों का तबादला कर दिया।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने श्रम विभाग द्वारा जारी नोटिस को देखा है, जिसमें टीसीएस के अधिकारियों को इस मुद्दे को हल करने के लिए 18 जनवरी को बुलाया गया है।

नाइट्स ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। उसे 300 से ज्यादा ऐसी शिकायतें मिली थीं कि टीसीएस बगैर किसी जानकारी के अपने कर्मचारियों का तबादला दूसरे शहरों में कर रही है, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयां हो रही हैं।

नाइट्स के प्रेसिडेंट हरप्रीत सिंह सलूजा ने कहा, ‘कंपनी ने कर्मचारियों को धमकी दी थी कि तबादले की प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने पर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। तबादले का विरोध करने वाले कर्मचारियों का वेतन भी अब कंपनी ने रोक दिया है।’

इस बारे में जानकारी के लिए टीसीएस के भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिला है। कंपनी अभी चुप है क्योंकि उसे 11 जनवरी को वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने हैं।

Also read: नई सरकारी परियोजनाओं में आई रिकॉर्ड कमी, रिपोर्ट में सामने आए डेवलपमेंट के कई आंकड़े

टीसीएस ने अपने कर्मचारियों को मुंबई कार्यालय स्थानांतरित करने के संबंध में भेजे गए एक ई-मेल में कहा है, ‘आपको टीसीएस के मुंबई कार्यालय में स्थानांतरित किए जाने संबंधी ईमेल के संदर्भ में बताया जाता है कि आपको 14 दिनों के भीतर संबंधित कार्यालय में पहुंच कर स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया था।

मगर, ऐसा पाया गया है कि आपने अब तक संबंधित कार्यालय में रिपोर्ट नहीं किया गया। इसलिए कंपनी तत्काल प्रभाव से आपका वेतन रोकने की प्रक्रिया शुरू कर रही है।’ बिज़नेस स्टैंडर्ड ने भी इस ई-मेल को देखा है। पिछले साल जुलाई में नाइट्स श्रम मंत्रालय में शिकायत दर्ज की थी क्योंकि टीसीएस ने बाहरी भर्तियों को शामिल करने में देरी की थी।

टीसीएस उन शुरुआती कंपनियों में से एक थी जिसने कर्मचारियों को सप्ताह में पांच दिन कार्यालय में आकर काम करने के लिए कहा था। टीसीएस के बाद इन्फोसिस और विप्रो जैसी अन्य आईटी कंपनियों ने भी कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम 3 दिन कार्यालय से काम करने का निर्देश दिया।

First Published : January 1, 2024 | 10:56 PM IST