लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयर सोमवार को 1% से ज्यादा बढ़ गए। कंपनी को अदाणी पावर से करीब ₹15,000 करोड़ का बड़ा ठेका मिला है, जिसके तहत 6,400 मेगावॉट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट बनाया जाएगा। दोपहर 3:03 बजे L&T का शेयर ₹53.35 बढ़कर ₹3,660 पर पहुंच गया। दिन के कारोबार में शेयर ₹3,666.10 तक गया, जो 1.5% से ज्यादा की बढ़त है।
यह परियोजना 800 मेगावॉट की 8 आधुनिक इकाइयों से बनेगी। इसे L&T की एलटी एनर्जी – कार्बनलाइट सॉल्यूशंस कंपनी बनाएगी, जो नई और कम-प्रदूषण वाली तकनीक में माहिर है।
L&T के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रेसिडेंट सुब्रमणियन सरमा ने कहा, “भारत में भरोसेमंद और सस्ती बिजली की जरूरत बढ़ रही है। अदाणी ग्रुप का यह ऑर्डर दिखाता है कि इसमें हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है।”
पिछले महीने L&T ने जून तिमाही में ₹3,617.19 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 29.8% ज्यादा है। कंपनी का राजस्व 16% बढ़कर ₹63,679 करोड़ रहा। कुल आय में से 52% यानी ₹32,994 करोड़ अंतरराष्ट्रीय कारोबार से आया। EBITDA 13% बढ़कर ₹6,318 करोड़ रहा, हालांकि मार्जिन 10.2% से घटकर 9.9% पर आ गया। नए ऑर्डर 33% बढ़कर ₹94,453 करोड़ पर पहुंचे। कंपनी ने यह भी बताया कि L&T एनर्जी हाइड्रोकार्बन ऑफशोर को मिडिल ईस्ट के एक ग्राहक से ₹15,000 करोड़ से ज्यादा का एक और “अल्ट्रा-मेगा” ऑर्डर मिला है।