कंपनियां

L&T को NTPC से मिला ‘बड़ा ऑर्डर’

मध्य प्रदेश और बिहार में स्थापित होंगे 2x800 मेगावॉट और 3x800 मेगावॉट थर्मल पावर प्लांट, एनटीपीसी से मिला एलऐंडटी का यह देश में सबसे बड़े ऑर्डर्स में से एक

Published by
अमृता पिल्लई   
Last Updated- November 12, 2024 | 10:33 PM IST

इंजीनियरिंग क्षेत्र के समूह लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) ने आज शेयर बाजार को सूचित किया कि उसे एनटीपीसी से थर्मल पावर संयंत्र स्थापित करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के संयुक्त मूल्य का ‘लिमिटेड नोटिस टू प्रोसीड’ (एलएनटीपी) प्राप्त हुआ है।

एलऐंडटी ने हासिल किए गए अपने ऑर्डर की वास्तविक कीमत का खुलासा नहीं किया है, हालांकि विश्लेषकों का अनुमान है कि यह करीब 22,000 करोड़ रुपये का है। इस संबंध में जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक यह देसी बाजार में एलऐंडटी के सबसे बड़े ऑर्डर में से एक है, जो साल 2020 में हासिल किए गए बुलेट-ट्रेन पैकेज वाले ऑर्डर के समान है।

एलऐंडटी ने बयान में कहा कि ये बिजली संयंत्र मध्य प्रदेश और बिहार में स्थापित किए जा रहे हैं। बीएसई को दिए गए अलग बयान में बीएचईएल ने कहा कि उसे एनटीपीसी से 3×800 मेगावॉट की तेलंगाना स्टेज-2 सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर संयंत्र के लिए ऑर्डर मिला है, जो इस पैकेज में तीसरा संयंत्र है।

एलऐंडटी का यह ऑर्डर मध्य प्रदेश के गाडरवारा में 2×800 मेगावॉट के स्टेज-2 वाले थर्मल पावर संयंत्र और बिहार के नबीनगर में 3×800 मेगावॉट के स्टेज-2 थर्मल पावर संयंत्र के मुख्य पैकेज से संबंधित है। एलऐंडटी को यह ऑर्डर मिलना उसकी रणनीति में बदलाव का संकेत भी देता है। कंपनी ने पहले कहा था कि वह थर्मल पावर इकाइयों के लिए बोलियों में हिस्सा नहीं लेगी।

First Published : November 12, 2024 | 10:33 PM IST