कंपनियां

एलऐंडटी को अदाणी पावर से 15,000 करोड़ रुपये का ठेका

लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) को 6,400 मेगावॉट की संयुक्त क्षमता वाली आठ ताप विद्युत इकाइयां लगाने के लिए अदाणी पावर से एक बड़ा ठेका मिला है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 11, 2025 | 10:17 PM IST

लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) को 6,400 मेगावॉट की संयुक्त क्षमता वाली आठ ताप विद्युत इकाइयां लगाने के लिए अदाणी पावर से एक बड़ा ठेका मिला है। कंपनी ने कहा है कि प्रत्येक संयंत्र की क्षमता 800 मेगावॉट होगी। एलऐंडटी ने ऑर्डर की वैल्यू के बारे में जानकारी नहीं दी है। लेकिन उसके क्लासीफिकेशन के अनुसार ये ऑर्डर 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के हैं।

ऑर्डर एलऐंडटी एनर्जी – कार्बनलाइट सॉल्युशंस (एलटीईसीएलएस) द्वारा पूरा किया जाएगा जो कंपनी का आधुनिक ऊर्जा और कम-कार्बन प्रौद्योगिकियों के लिए विशेष बिजनेस वर्टिकल है। इस वर्टिकल में बॉयलर-टर्बाइन-जनरेटर (बीटीजी) पैकेजों के साथ-साथ सहायक उपकरण और संबंधित यांत्रिक, विद्युत और नियंत्रण एवं उपकरण (सीएंडआई) प्रणालियों का संपूर्ण डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, आपूर्ति और कमीशनिंग शामिल है।

एलऐंडटी के उप-प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष सुब्रमण्यन सरमा ने कहा, ‘आज के गतिशील ऊर्जा परिदृश्य में (जिसमें भारत में विश्वसनीय और किफायती बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है) अदाणी समूह से यह ऑर्डर देश के महत्त्वपूर्ण ऊर्जा बुनियादी ढांचे के निर्माण में अग्रणी भागीदार के रूप में हमारी भूमिका को और पुष्ट करता है।’   बीएस

First Published : August 11, 2025 | 9:50 PM IST