सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) को 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 83.8 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ है।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 173.73 करोड़ रुपये था। इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 1287.16 करोड़ रुपये रह गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 1448.83 करोड़ रुपये थी।
एमटीएनएल का 31 मार्च 2009 को समाप्त वित्त वर्ष में शुध्द मुनाफा 63.39 फीसदी घटकर 214.82 करोड़ रुपये रह गया।
