घाटे में चल रहीं एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:23 PM IST

घाटे में चल रही एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट अपनी हिस्सेदारी को बेचकर 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। इस बात की जानकारी कंपनी के सीएमडी अजय सिंह ने एक कार्यक्रम में दी।
अजय सिंह ने कहा कि स्पाइसजेट दूसरी एयरलाइन कंपनियों तथा बाहरी निवेशकों के साथ मिलकर निवेश जुटाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए दूसरी एयरलाइनों में अपनी हिस्सेदारी बेचने तथा दूसरे विकल्प पर विचार करेगी।
उद्योग मंडल के संगठन ASSOCHAM को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कंपनी एयरलाइन कंपनियों सहित बाहरी निवेशकों के साथ मिलकर निवेश बढ़ाने का प्रयास करेगी। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि कंपनी की कितनी हिस्सेदारी बेची जाएगी।
घाटे में चल रही है कंपनी
स्पाइसजेट बीते चार सालों से लगातार घाटे में चल रही है। हाल ही में विमानन नियामक संस्था DCGA ने एयरलाइन को 50 प्रतिशत से अधिक उड़ानों के संचालन पर आठ हफ्ते के लिए रोक लगा दी थी। डीजीसीए की कार्रवाई लगातार स्पाइसजेट विमानों में सुरक्षा कारणों में कई तरह की खामी सामने आने के बाद की गई थी।
कोरोना महामारी का प्रभाव
स्पाइसजेट को हाल के दिनों में काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है। ईंधन की बढ़ती लागत और कोविड -19 महामारी ने कंपनी के व्यवसाय को काफी प्रभावित किया है। कुछ दिन पहले ही स्पाइसजेट ने क्रेडिट सुइस के साथ एक आउट-ऑफ-कोर्ट समझौता किया है जिसमें वह अपना बकाया चुकाने के लिए सहमत हो गए थे। वित्त वर्ष 2011 में एयरलाइन पर 8,446 करोड़ रुपये की देनदारी थी। कंपनी की दिसंबर तक अपने बेड़े में सात और बोइंग विमानों को शामिल करने की योजना भी है।

First Published : August 23, 2022 | 5:31 PM IST