एलआईसी का एयूएम 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:19 PM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) सितंबर 2021 में बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो मार्च 2021 में 37 लाख करोड़ रुपये थी। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
इसका एयूएम निजी क्षेत्र के सभी बीमाकर्ताओं के एयूएम से 3 गुना ज्यादा और दूसरे सबसे बड़ी जीवन बीमाकर्ता एसबीआई लाइफ के एयूएम से 15 गुना ज्यादा है। सूत्रों ने कहा कि एसबीआई लाइफ का एयूएम सितंबर 2021 में 2.4 लाख करोड़ रुपये था।
साथ ही सितंबर 2021 तक एलआईसी के एयूएम का 61.67 प्रतिशत पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीज में, 37 प्रतिशत नॉन पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीधारक निवेशों में, 1.15 प्रतिशत यूनिट लिंक्ड पॉलिसीज में और 0.16 प्रतिशत शेयरधारकों के निवेश में है।
उम्मीद की जा रही है कि सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज बीमा कंपनी इस सप्ताह बाजार नियामक प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के पास अपना मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस पेश करेगी। यह संभवत: भारत के पूंजी बाजारों में सबसे बड़ा आईपीओ होगा, जिसके माध्यम से सरकार 50,000 से 1 लाख करोड़ रुपये जुटाएगी।
एलआईसी देश में सबसे बड़े संस्थागत निवेशकों में से एक है, जिसका एकल आधार पर कुल निवेश 39.49 लाख करोड़ रुपये है और सितंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसने 9.78 लाख करोड़ रुपये इक्विटी में निवेश किया है।

First Published : February 10, 2022 | 11:31 PM IST