एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस का लाभ घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:40 AM IST

एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड का शुद्ध लाभ मार्च 2021 में समाप्त तिमाही के दौरान 5.33 फीसदी घटकर 398.9 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 421.43 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। पूरे वित्त वर्ष 2021 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 13.8 फीसदी बढ़कर 2,734.3 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,401.8 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी बीएसई को दी जानकारी में का है कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 425 फीसदी (2 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 8.5 रुपये) लाभांश देने की सिफारिश की है।
कंपनी ने कहा है कि उसके निदेशकों ने प्रवर्तक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को 2 रुपये अंकित मूल्य के 4.54 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने के एक प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इसके लिए मूल्य सेबी के दिशानिर्देशों के आधार पर तय किया जाएगा। ये शेयर तरजीही आधार पर एलआईसी को जारी किए जाएंगे जिससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी मौजूदा 40.31 फीसदी से बढ़कर 48.49 फीसदी हो जाएगी।
विश्लेषकों ने कहा कि बीएसई पर 521.7 रुपये के बंद भाव पर एलआईसी इस आवास वित्त कंपनी मेंं 2,300 करोड़ रुपये का पंूजी निवेश कर सकती है।
एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा कि इस पूंजी निवेश से कंपनी को पूंजी पर्याप्तता अनुपात को बनाए रखने, कारोबार के विकास को रफ्तार देने और ऋण बोझ को घटाने में मदद मिलेगी जो फिलहाल 10 गुना से अधिक हो चुका है। पूंजी पर्याप्तता अनुपात करीब 15 फीसदी है।

First Published : June 15, 2021 | 11:29 PM IST