टिसेनक्रुप में लिबर्टी स्टील ने दिखाई रुचि

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:33 PM IST

लंबे समय से खरीदार तलाश रही टिसेनक्रुप को लिबर्टी हाउस से उम्मीद बंधी है। ब्रिटेन के लिबर्टी स्टील समूह ने आज कहा कि उसने जर्मनी की दिग्गज स्टील कंपनी टिसेनक्रुप की यूरोपीय संपत्ति का अधिग्रहण करने के लिए सांकेतिक गैर-बाध्यकारी पेशकश की है। लिबर्टी स्टील समूह भरतीय मूल के कारोबारी संजीव गुप्ता के स्वामित्व वाली जीएफजी अलायंस की इकाई है। लिबर्टी स्टील समूह ने बयान में कहा, ‘कंपनी ने टिसेनक्रुप की स्टील संपत्तियों का एक हिस्सा खरीदने के लिए गैर-बाध्यकारी पेशकश की है।’
उसने कहा कि लिबर्टी स्टील और टिसेनक्रुप स्टील के संभावित एकीकरण से एक मजबूत समूह तैयार होगा और यूरोपीय स्टील उद्योग की चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम होगा। मामले के जानकार लोगों का कहना है कि स्टील की कीमतों में गिरावट और मांग में कमी की वजह से टिसेनक्रुप को भारी नकदी संकट का सामना करना पड़ रहा है। टिसेनक्रुप अपनी स्टील इकाई के लिए खरीदार या साझेदार तलाश रही है ताकि उसका कारोबार सही तरह से चल सके।
सौदे की प्रक्रिया पर आगे बढऩे के बारे में लिबर्टी ने कहा कि वह टिसेनक्रुप के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। और संभावित बाध्यकारी पेशकश के लिए जांच परख करना चाहती है।
इस साल फरवरी में जीएफजी अलायंस ने आधुनिक मेटालिक्स लिमिटेड और उसकी इकाई जिऑन स्टील का 425 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर भारतीय स्टील उद्योग में उतरने की घोषणा की थी।

First Published : October 16, 2020 | 11:19 PM IST