कंपनियां

कम प्रोत्साहन से Paytm के लाभ पर नहीं पड़ेगा असर

Paytm का अनुमान: यूपीआई प्रोत्साहनों में कमी से मुनाफे पर नहीं पड़ेगा असर

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- July 30, 2024 | 10:20 PM IST

पेटीएम ब्रांड की कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) का पूर्वानुमान है कि हाल के बजट में छोटे आकार वाले यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) लेनदेन के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहनों में कमी का उसके मुनाफे पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने पहले संकेत दिया था कि कंपनी इस वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 25) में लाभ वाली तिमाही दर्ज करेगी। शर्मा ने कहा ‘हम ऐसा (इस वित्त वर्ष में लाभ वाली तिमाही) करने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि हमने पहले ही कहा था यूपीआई प्रोत्साहन के बिना। इसलिए यह उसी दिशा में है।’ शर्मा ‘कार्ड एनएफसी साउंडबॉक्स’ मशीनों की शुरुआत के मौके पर बोल रहे थे।

बजट में सरकार ने छोटे मूल्य वाले भीम-यूपीआई लेनदेन (व्यक्ति-से-व्यापारी) और रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा के लिए फिनटेक फर्मों को प्रोत्साहित करने के लिए 1,441 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह साल 2023-24 के पिछले बजट में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 2,482 करोड़ रुपये की तुलना में 42 प्रतिशत कम है।

पहली तिमाही (वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही) के परिणामों के बाद विश्लेषकों के साथ बैठक में शर्मा ने कहा था कि फिनटेक क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी को इस वित्त वर्ष में यूपीआई का बड़ा प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है। मंगलवार को शर्मा ने नए पेटीएम एनएफसी कार्ड साउंडबॉक्स की शुरुआत करने का ऐलान किया।

यह साउंडबॉक्स कंपनी के ऑडियो-आधारित भुगतान स्वीकृति वाले उपकरणों के अतिरिक्त है। यह एनएफसी और क्यूआर कोड के जरिये भुगतान लेने की सुविधा प्रदान करता है। यह उपकरण एक बार के चार्ज से 10 दिनों तक चल सकता है।

First Published : July 30, 2024 | 10:17 PM IST