विज्ञापन एजेंसी लियो बर्नेट इंडिया को लियो बर्नेट नेटवर्क के 86 देशों में मौजूद 94 कार्यालयों में से इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वैश्विक एजेंसी के खिताब से नवाजा गया है।
ग्लोबल एजेंसी के पांच सर्वश्रेष्ठ नेटर्वक अर्जेंटीना, ब्राजील, इटली, जापान और भारत में से भारत को ग्लोबल एजेंसी के लिए चुना गया है।
लियो बर्नेट वल्डवाइड के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, मार्क टटसेल ने बताया, " लियो बर्नेट इंडिया 2008 में वैश्विक मंच पर पहुंचा, जिसने हमारे नेटवर्क के किसी अन्य कार्यालयों की अपेक्षा सर्वाधिक बेहतर कार्य किया। साथ ही आज तीन मुख्य खिताब जीतकर इसने अपना परचम लहराया है, जिसमें गोल्ड पेंसिल, ब्राइट स्टार और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वैश्विक एजेंसी के खिताब शुमार है।
