कंपनियां

Reliance में होने वाला है बड़ा बदलाव, तैयार हो रहे हैं ग्रोथ के 4 पावरफुल इंजन – गेम बदलने का पूरा प्लान

रिटेल, डिजिटल सर्विसेज, मीडिया-एंटरटेनमेंट और नई ऊर्जा पर फोकस कर रही रिलायंस; मुकेश अंबानी बोले – भारत के भविष्य को बदलने का वक्त आ गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 07, 2025 | 3:03 PM IST

देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने अपने भविष्य के रोडमैप का खुलासा किया है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को जारी किए गए शेयरधारकों के संदेश में बताया कि रिलायंस अब “हाई ग्रोथ” वाले नए प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से काम कर रही है। इनमें रिटेल, डिजिटल सर्विसेज, मीडिया-एंटरटेनमेंट और न्यू एनर्जी शामिल हैं।

पुराने उद्योगों को बदलने की तैयारी

मुकेश अंबानी ने कहा कि ये नए प्लेटफॉर्म पारंपरिक उद्योगों में बड़ा बदलाव लाएंगे और लंबे समय में भारत और दुनिया दोनों के उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे रिलायंस अपनी गोल्डन जुबली (50वीं वर्षगांठ) की ओर बढ़ रही है, हम ऐसे ग्रोथ इंजन तैयार कर रहे हैं जो टेक्नोलॉजी-फर्स्ट और इनोवेशन-लीड होंगे।”

कोर बिज़नेस में भी जारी रहेगा निवेश

अंबानी ने यह भी स्पष्ट किया कि कंपनी अपने पारंपरिक ऑयल-टू-केमिकल्स और ऑयल एंड गैस बिजनेस में निवेश करना जारी रखेगी, ताकि भारत की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा किया जा सके। साथ ही रिलायंस उन सेक्टर्स पर ध्यान दे रही है जो सस्टेनेबिलिटी, डिजिटल इनक्लूजन और कंज़्यूमर एम्पावरमेंट से जुड़े हों।

यह भी पढ़ें: BEL Dividend Alert: 90% डिविडेंड पाने का मौका! जानिए बुक क्लोजर डेट और जरूरी डिटेल्स

हर भारतीय की जिंदगी को बदलने का लक्ष्य

मुकेश अंबानी ने कहा, “चाहे वह भारत में खरीदारी करने का तरीका हो, डेटा इस्तेमाल करना हो, मनोरंजन देखना हो या घरों और बिजनेस को एनर्जी देना हो। रिलायंस हर क्षेत्र में बदलाव ला रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी का फोकस सिर्फ मुनाफे पर नहीं, बल्कि मकसद और कमिटमेंट के साथ आगे बढ़ने पर है।

उन्होंने कहा कि रिलायंस की रणनीति मजबूत मूल्यों, संतुलित बैलेंस शीट और टैलेंटेड टीम पर आधारित है। उन्होंने कहा, “हमारे लोग हर काम में इनोवेशन और जुनून लाते हैं, और हमारे बोर्ड, साझेदार और शेयरधारक हमारे विजन पर विश्वास करते हैं।”

भारत और भविष्य पर भरोसा

अंबानी ने शेयरधारकों का आभार जताते हुए कहा कि उनका विश्वास ही हमें साहस देता है कि हम नई सीमाएं पार करें और बड़े सपने देखें। उन्होंने कहा, “हमारी यात्रा संभावनाओं से भरी हुई है। भारत के भविष्य पर मजबूत भरोसे और नए आइडियाज, सबको साथ लेकर चलने और पर्यावरण का ध्यान रखने की सोच के साथ रिलायंस आगे बढ़ने और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है।

हर क्षेत्र में विस्तार की तैयारी

मुकेश अंबानी की अगुवाई में रिलायंस अब अपनी पारंपरिक सीमाओं से बाहर निकल रही है और ग्रीन एनर्जी, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और कंज़्यूमर प्लेटफॉर्म्स में बड़ा निवेश कर रही है। यही वजह है कि आज यह कंपनी भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन चुकी है।

First Published : August 7, 2025 | 2:16 PM IST