पाकिस्तान में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हुए आतंकी हमले से वहां क्रिकेट मैचों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
ऐसे में टेन स्पोर्ट्स के प्रसारण अधिकार से होने वाले मुनाफे को लेकर आंशका जताई जाने लगी है। लाहौर टेस्ट मैच रद्द होने से ही टेन स्पोर्ट्स को 10-15 फीसदी नुकसान की आशंका है।
हालांकि मुंबई में टेन स्पोट्र्स के महाप्रबंधक ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। पाकिस्तान में टेन स्पोर्ट्स के क्षेत्रीय प्रमुख (बिक्री और वितरण) अलफहद नुकसान की बात से इत्तेफाक नहीं रखते।
उन्होंने फोन पर बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘पाकिस्तान में सुरक्षा इंतजाम को लेकर आशंका पहले से ही थी। भारत ने भी यहां एकदिवसीय और टेस्ट मैचों में शिरकत करने से मना कर दिया था।
नुकसान ज्यादा नहीं होगा क्योंकि अनुबंध के मुताबिक मैच के आधार पर ही टेन र्स्पोट्स को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भुगतान करना होता है। अगर मैच ही नहीं होगा तो फिर नुकसान कम होने की ही संभावना है।’ लेकिन अलफहद यह जरूर स्वीकारते हैं कि घरेलू मैच होने पर क्रिकेट से जितना फायदा पीसीबी को होता है उसमें जरूर कमी आएगी और पीसीबी को घाटा उठाना पड़ेगा।
टेन स्पोर्ट्स को 2013 तक पाकिस्तान में होने वाले मैचों के प्रसारण अधिकार मिले हैं। उसने ये अधिकार 14 लाख डॉलर की भारी रकम चुका कर लिए। हरेक मैच के हिसाब से टेन स्पोट्र्स को पीसीबी को भुगतान करना होता है।
इसमें यह बात भी गौर करने वाली है कि बेहतर टीम मसलन भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैचों के लिए ज्यादा भुगतान करना होता है और साधारण टीम के साथ होने वाले मैच के लिए पीसीबी को कम पैसे चुकाने होते हैं। टेन स्पोट्र्स के पास पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, जिम्बॉब्वे और दक्षिण अफ्रीका में होने वाले मैचों के प्रसारण अधिकार भी हैं।
पीसीबी और ऑस्ट्रेलिया के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पांच एक दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए समझौता हुआ है। टेन स्पोर्ट्स के पास इस सीरीज के प्रसारण का अधिकार होगा। पाकिस्तान इस सीरीज का आयोजक है।
हाल में बनकर तैयार हुए दुबई क्रिकेट स्टेडियम में पहले दो एकदिवसीय मैचों का आयोजन 22 और 24 अप्रैल को होगा। इसके बाद तीन एक दिवसीय मैच अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में होंगे। 7 मई को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में ट्वेन्टी 20 मैच होना है।
टेन स्पोर्ट्स के कुछ सूत्रों का कहना है कि अगर मैच रद्द हो जाते हैं तो प्रसारण से जितना फायदा होने वाला होता है उसका नुकसान होता ही है और रिटर्न कुछ भी नहीं होता। यानी जितना पैसा प्रसारण अधिकार के लिए लगाया गया, मैच न होने से वह वापस हो जाए तो वह भी नुकसान है।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि अबूधाबी और दुबई में होने वाले मैचों के प्रसारण अधिकार भी टेन स्पोर्ट्स के पास हैं तो नुकसान की भरपाई संभव है। इसके अलावा हर मैच के लिए बीमा कराने से भी नुकसान कम होने की संभावना होती है।
अल फहद का भी कहना है कि दुबई और अबूधाबी में होने वाले मैच के प्रसारण से टेन स्पोर्ट्स को फायदा होगा भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को भेजने से मना कर दिया था। पिछले साल इस्लामाबाद में होटल मैरियट पर हुए आतंकी हमले की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना मैच खेले लौट आई थी।
