पावर ट्रांसमिशन कंपनी केईसी इंटरनेशनल को मोजाम्बिक और नामिबीया की ओर से 95 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है।
कंपनी ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि उसके संयुक्त उद्यम अल-शरीफ केईसी को इलेकिट्रकसीदाद द मोजांबीक की ओर से 110 किलोवाट की ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए दिया गया है।
इसके अतिरिक्त कंपनी को नामिबीया की नामपावर की ओर से 220 किलोवाट के इलेक्ट्रिक संयंत्र के लिए केबल की आपूर्ति एवं स्थापना के लिए दूसरा आर्डर मिला है।
केईसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश चंडोक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा हमने इस क्षेत्र में कुछ और विविदाएं भरी हैं और उनके परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
