कंपनियां

जेएसडब्ल्यू स्टील के समेकित शुद्ध लाभ में 269.7 प्रतिशत की आई उछाल

कंपनी का राजस्व ब्लूमबर्ग के 44,170 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा, लेकिन शुद्ध लाभ 1,766 करोड़ रुपये की दर पर उम्मीद से कम रहा, तिमाही आधार पर राजस्व 4.6 प्रतिशत बढ़ा

Published by
ईशिता आयान दत्त   
Last Updated- October 17, 2025 | 10:54 PM IST

जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 269.7 प्रतिशत की उछाल दर्ज की और यह बढ़कर 1,623 करोड़ रुपये हो गया। अधिक वॉल्यूम और लौह अयस्क, कोकिंग कोल तथा बिजली की कम लागत के कारण यह इजाफा हुआ। इससे कमाई में कमी की भरपाई करने में मदद मिली। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 439 करोड़ रुपये था।

समेकित आधार पर कंपनी का कुल राजस्व पिछले वर्ष के 39,684 करोड़ रुपये की तुलना मे 13.8 प्रतिशत बढ़कर 45,152 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का राजस्व ब्लूमबर्ग के 44,170 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा, लेकिन शुद्ध लाभ 1,766 करोड़ रुपये की दर पर उम्मीद से कम रहा। तिमाही आधार पर राजस्व में 4.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि शुद्ध लाभ में 25.7 प्रतिशत की गिरावट आई।

कंपनी ने कहा कि समेकित समायोजित एबिटा 7,849 रुपये रहा और इसमें सालाना आधार पर 39 प्रतिशत का इजाफा हुआ। मुख्य रूप से अधिक वॉल्यूम और लौह अयस्क, कोकिंग कोल तथा बिजली की कम लागत के कारण यह इजाफा हुआ। तिमाही के दौरान एबिटा 7,115 करोड़ रुपये रहा।

अमेरिकी परिचालन के पुनर्गठन को निदेशक मंडल की मंजूरी

जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को अमेरिका में अपने परिचालन के पुनर्गठन और कुछ घरेलू अनुषंगी कंपनियों के विलय की घोषणा की। कंपनी ने शेयर को बताया कि इस संबंध में निदेशक मंडल की बैठक में फैसले किए गए। निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में कंपनी के अमेरिकी परिचालन के रणनीतिक पुनर्गठन को मंजूरी दी है, जो समग्र समूह संरचना को एकीकृत और सरल बनाने के नियमित प्रयासों का हिस्सा है। कंपनी ने पेरियामा होल्डिंग्स एलएलसी (पेरियामा) और एसेरो जंक्शन होल्डिंग्स इंक. (एसेरो) के तहत कई संस्थाओं में निवेश के जरिये अमेरिकी इस्पात निर्माण क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बनाई है। भाषा

First Published : October 17, 2025 | 10:31 PM IST