facebookmetapixel
MCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!

Adani Enterprises को झटका, शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क में डाला गया शेयर, जारी हुआ सर्कुलर

Last Updated- May 25, 2023 | 9:07 AM IST
Adani Group

अदाणी समूह की मुख्य कंपनियों में से एक Adani Enterprises को ASM यानी एडीशनल सर्विलांस मीजर में डाला गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अदाणी एंटरप्राइजेज को शॉर्ट टर्म के लिए ASM फ्रेमवर्क के तहत डालने का फैसला किया है।

इसके लिए सर्कुलर जारी कर दिया गया है जो कि गुरुवार 25 मई यानी आज से जारी होगा। इस कदम का मकसद अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में उतार-चढ़ाव को कम करना है। साथ ही अब इन शेयरों पर निगरानी भी बढ़ जाएगी।

एएसएम फ्रेमवर्क में डालने के लिए BSE और NSE दोनों ने बुधवार को अलग-अलग सर्कुलर जारी किया। सर्कुलर में बताया गया है कि अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर को शॉर्ट-टर्म के लिए ASM फ्रेमवर्क के स्टेज-1 लिस्ट में डाला गया है।

एक्सचेंज के सर्कुलर के अनुसार, ‘मार्जिन की लागू दर 50 प्रतिशत या मौजूदा मार्जिन जो भी अधिक हो, वो होगी। मार्जिन की अधिकतम दर 100 प्रतिशत होगी।’

बता दें कि NSE और BSE ने इससे पहले मार्च में अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर को शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क से बाहर किया था।

First Published - May 25, 2023 | 9:07 AM IST

संबंधित पोस्ट