जियो, एयरटेल ने जोड़े ग्राहक, वोडा ने गंवाए

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:06 AM IST

रिलायंस जियो ने अगस्त में 6.49 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े और ग्राहक जोडऩे के मामले में सबसे आगे रही। यह जानकारी ट्राई के ताजा आंकड़ों से मिली। भारती एयरटेल ने इस अवधि में 1.38 लाख ग्राहक जोड़े जबकि वोडाफोन आइडिया ने इस दौरान 8.33 लाख ग्राहक गंवा दिए।
रिलायंस जियो के मोबाइल ग्राहकों का आधार अब 44.38 करोड़ हो गया है जबकि भारती एयरटेल का 35.41 करोड़ और वोडाफोन आइडिया का 27.1 करोड़। जुलाई में रिलायंस जियो ने 65 लाख ग्राहक जोड़े थे जबकि भारती एयरटेल ने 19 लाख ग्राहक। जुलाई में जियो का ग्राहक आधार 44.32 करोड़ था। जुलाई में एयरटेल का कुल वायरलेस ग्राहक आधार बढ़कर 35.4 करोड़ हो गया था।
हाल में घोषित दूरसंचार राहत पैकेज से नया जीवन पाने वाली वोडाफोन आइडिया ने जुलाई में 14 लाख ग्राहक गंवाए थे और उसके ग्राहकों का आधार फिसलकर 27.19 करोड़ रह गया था। जुलाई में रिलायंस जियो की वायरलेस बाजार हिस्सेदारी 37.34 फीसदी थी जबकि भारती एयरटेल की 29.83 फीसदी और वोडाफोन की 22.91 फीसदी।
दूरसंचार क्षेत्र को काफी राहत मिली है क्योंंकि कैबिनेट ने उद्योग के लिए बड़े राहत पैकेज को मंजूरी दी है, जिसमें सांंविधिक बकाया भुगतान केलिए कंपनियों को चार साल का वक्त, दुर्लभ स्पेक्ट्रम को साझा करने की अनुमति, शुल्क चुकाए जाने के लिए राजस्व की परिभाषा में बदलाव और स्वत: मार्ग से 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश शामिल है। यह कदम वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों को राहत देने के इरादे से उठाया गया, जिसे हजारों करोड़ सांविधिक बकाया चुकाने हैं।
इस सुधार से वोडाफोन आइडिया को काफी राहत मिलने की उम्मीद है, जो अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।

First Published : October 20, 2021 | 11:52 PM IST